घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को अब प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली मुफ्त
चुनाव नजदीक आते ही बिहार में घोषणाएं लगातार हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीरवार को भी बड़ी घोषणा की। सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने एक्स हैंडल पर इस आशय की जानकारी दी। शुक्रवार को होने वाले राज्य कैबिनेट की बैठक में मुफ्त बिजली के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है।
यह पहला मौका है सभी श्रेणी के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने का सरकार ने निर्णय लिया है। काफी पहले ग्रामीण क्षेत्रों में एक बल्ब मुफ्त में जलाने की सुविधा थी। राज्य के 1.67 करोड़ परिवारों को सरकार के इस फैसले का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने स्वयं यह जानकारी दी कि जुलाई के महीने से ही मुफ्त 125 यूनिट की सुविधा आरंभ हो जाएगी। अगस्त के बिजली बिल में यह दिखेगा।
मु्ख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर यह जानकारी भी दी कि जिन 1.67 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त 125 यूनिट का लाभ सीधे तौर पर मिलेगा उन सभी की सहमति लेकर उनके घर की छतों पर या फिर नजदीक के सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा।
कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। वहीं अन्य श्रेणी के घरेलू उपभोक्ताओं को भी सरकार उचित सहयोग करेगी। अगले तीन वर्षों के भीतर बिहार में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा की उपलब्धता हो जाएगी।
राज्य की वित्तीय सेहत : गौर करें तो बिहार में सब्सिडी पर खर्च वर्ष-प्रति-वर्ष बढ़ रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 तक लोक ऋण 32,718.31 करोड़ से बढ़ कर 35,3819.11 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। यह राज्य सकल घरेलू उत्पाद का 31.68 प्रतिशत होगा। इस निर्णय से सरकार पर 3375 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।