Movie prime

Drinking Water Crisis : ठंड में हुआ पेयजल संकट, इस शहर में एक दिन छोड़कर पानी की होगी सप्लाई 

पब्लिक हेल्थ विभाग ने सिंचाई विभाग को पत्र लिखकर नहर में 500 क्यूसेक पानी छोड़े जाने और कन्हेली हेड पर शटर डाउन करने की मांग की है।
 

ठंड के मौसम में पेयजल का संकट गहराने लगा है। रोहतक में पेयजल सप्लाई फिर संकट में है। पब्लिक हेल्थ विभाग ने सिंचाई विभाग को पत्र लिखकर नहर में 500 क्यूसेक पानी छोड़े जाने और कन्हेली हेड पर शटर डाउन करने की मांग की है। विभाग का कहना है कि नहर में पर्याप्त मात्रा में पानी होने पर ही शहर को निर्बाध रूप से पानी की सप्लाई दी जा सकती है।

अगर नहर का लेवल नहीं बढ़ा, तो कल से कई कॉलोनियों में पानी की सप्लाई एक दिन छोड़कर देनी पड़ेगी। नहर में पानी की कमी पिछले कुछ दिनों से बनी हुई है। नहर में डिस्चार्ज कम होने के कारण प्रथम जलघर सोनीपत रोड पर स्थित पंपिंग स्टेशन को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। यही कारण है कि पीएचईडी ने सिंचाई विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। विभाग का कहना है कि 500 क्यूसेक पानी छोड़े जाने और कन्हेली हेड पर शटर बंद करने से नहर में पानी अस्थायी रूप से रुक जाएगा, जिससे जलघर के लिए पर्याप्त मात्रा में कच्चा पानी उपलब्ध हो सकेगा।

पानी की संभावित कटौती को लेकर लोगों की चिंता बढ़ने लगी

अधिकारियों का कहना है कि सिंचाई विभाग से तुरंत सहयोग मिलने पर हालात सामान्य हो जाएंगे। वहीं, स्थानीय लोगों में पानी की संभावित कटौती को लेकर चिंता बढ़ने लगी है। कई क्षेत्रों में पहले ही कम प्रेशर और अनियमित सप्लाई की शिकायतें मिल रही थीं, ऐसे में एक दिन छोड़कर पानी मिलने से लोगों की दिक्कतें बढ़ेंगी। अब शहर की जलापूर्ति का फैसला इस बात पर निर्भर करता है कि सिंचाई विभाग नहर में पानी कब और कितनी मात्रा में छोड़ता है। सभी की निगाहें अब इसी पर टिकी हैं।

पंप पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रहे

हालात यह हैं कि यदि नहर में तुरंत पानी नहीं छोड़ा गया, तो प्रथम जलघर से जुड़ी कॉलोनियों में कल से ही रोजाना सप्लाई देना संभव नहीं होगा। ऐसे में इन इलाकों के हजारों लोगों को एक दिन छोड़कर पानी मिलने की परेशानी झेलनी पड़ेगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पानी की कमी के चलते पंप पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे सप्लाई बाधित होती है।

द्वितीय तृतीय जलघर की स्थिति नियंत्रण में

दूसरी ओर, द्वितीय और तृतीय जलघर की स्थिति अभी नियंत्रण में बताई जा रही है। इन दोनों जलघरों से फिलहाल प्रतिदिन एक बार नियमित सप्लाई जारी रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि इन जलघरों को अभी पर्याप्त पानी मिल रहा है, इसलिए यहां सप्लाई प्रभावित होने की संभावना कम है। हालांकि, यदि नहर का लेवल और गिरा तो स्थिति बिगड़ सकती है।

पब्लिक हेल्थ विभाग के जेई भूदेव ने कहा कि सिंचाई विभाग से 500 क्यूसेक पानी देने के लिए पत्राचार किया है, लेकिन जवाब नहीं आया है। यदि पानी नहीं मिलता है, तब कल से एक दिन छोड़कर एक दिन पानी की सप्लाई दी जाएगी। 

FROM AROUND THE WEB