अब ट्रेनों में सस्ता मिलेगा पीने का पानी, भारतीय रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, जीएसटी कम होने का फायदा
RNE Network.
भारतीय रेलवे में मिलने वाला पैक्ड वाटर यानी प्लास्टिक की बोतल में मिलने वाला पानी अब और सस्ता हो गया है। यात्रियों के लिए ये बड़ी खुश खबर है।
रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि जीएसटी कम होने का सीधा फायदा अब यात्रियों को भी मिलेगा। इसलिए ही रेल नीर की कीमतों में कटौती की गई है। रेल मंत्रालय के आधिकारिक आदेश के अनुसार अब 1 लीटर पानी की बोतल की कीमत 15 रुपये से घटाकर 14 रुपये कर दी गयी है। वहीं आधा लीटर की बोतल अब 10 रुपये के बजाय सिर्फ 9 रुपये में मिलेगी।
रेल नीर भारतीय रेलवे का खुद का ब्रांड है। इसकी शुरुआत 2003 में की गई थी। रेलवे के आदेश में कहा गया है कि अब रेल नीर के अलावा रेलवे द्वारा स्वीकृत अन्य पैक्ड पानी भी सस्ते दाम में मिलेंगे। ये नई कीमतें 22 सितम्बर 2025 से पूरे देश मे लागू हो जाएगी। यानी इस तारीख के बाद जो भी यात्री ट्रेन में सफर करेंगे, उन्हें स्टेशनों और ट्रेनों में पानी की बोतलें सस्ते दामों पर मिलेगी