Movie prime

आस्था की मिसाल, स्वर्ण शिखर योजना को मिला 72 लाख रुपये का दान

 

RNE Network.

भारत में आस्था और भक्ति के अनेज उदाहरण हर दिन देखने को मिलते है। देश के अनेक मंदिर गहरी आस्था के प्रतीक है और वहां हर दिन देशभर से बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते है। भक्ति भाव के साथ आने वाले ये श्रद्धालु अपनी क्षमता से अधिक दान भी मंदिर में देते है। कई लोग मन्नत पूरी होने पर दान करते है।
 

गुजरात के बनासकांठा से इसी तरह की आस्था की बात सामने आई है। शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर में अहमदाबाद के एक श्रद्धालु ने मंदिर के स्वर्ण शिखर के लिए 500 ग्राम सोना भेंट किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 72 लाख रुपये है। ट्रस्ट के अनुसार यह दान मंदिर के मुख्य शिखर को सोने से मढ़ने की सुवर्ण योजना के तहत मिला है।

FROM AROUND THE WEB