Movie prime

New Ac Bus : हिसार के लोगों को राहत, शहर में चलेगी पांच ओर नई एसी ई-बस 

 

रोडवेज की ओर से शहर में 5 और सिटी एसी ई-बस फरवरी तक मिलने की संभावना है। बस आने से शहर के कई रूटों पर संचालन किया जाएगा। इससे लोगों को राहत मिलेगी। रोडवेज अधिकारियों ने बस आने से पहले कई रूटों पर ट्रायल कर लिया है तो कुछ पर दोबारा ट्रायल होगा। उसके बाद बस चलाने के लिए हरी झंडी दी जाएगी।


बता दें कि हिसार बस स्टैंड से कैंट, कैमरी, रायपुर रूट पर ट्रायल लिया जा चुका है। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि दूसरे फेज में बस स्टैंड से कैंट तक ई-बस संचालन करने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। बस आने के बाद में अधिकारियों की मीटिंग की जाएगी। उसके बाद बस संचालन करने के लिए अंतिम मुहर लगाई जाएगी।

ट्रायल का मकसद है कि हिसार डिपो में आने वाली 5 एसी ई-बस को तुरंत रूटों पर दौड़ाया जा सकेगा। इसके साथ इस रूट पर बस की रनिंग, चार्जिंग और यात्रियों की प्रतिक्रिया को परखा जा रहा है। इन रूटों पर रोज हजारों यात्री सफर करते हैं। यदि ट्रायल सफल रहा तो यहां पर स्थायी ई- बसों को शामिल किया जाएगा। बता दें कि अभी शहर में पांच एसी ई-बसें दो रूटों पर चलती हैं।

हिसार को मिलेगी नए आयुष अस्पताल की सौगात 

हिसार मय्यड़ में निर्मित 50 बिस्तर के आयुष अस्पताल की नववर्ष में सौगात मिलेगी। अस्पताल संचालन के लिए 4 तरह की एनओसी की अनिवार्य है। एनओसी लेने की प्रक्रिया चल रही है। डीजी आयुष संजीव कुमार ने जिला आयुर्वेदिक ऑफिसर को प्रदूषण नियंत्रण विभाग, पीडब्ल्यूडी, वन विभाग व डीजीपी विभाग से तालमेल बनाकर एनओसी लेने के आदेश दिए हैं। इसके बाद 3 डॉक्टर्स की ड्यूटी लगा दी है जो एनओसी के लिए औपचारिकताओं को पूरा करने में जुट गए हैं।

एक नजर में अस्पताल

जमीन: 33 साल की लीज पर 15 एकड़
प्रोजेक्ट: 50 बिस्तर, 2 मंजिला एकीकृत आयुष अस्पताल
सेवाएं आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, नेचरोपैथी, पंचकर्म एवं योगा
निर्माण 28 फरवरी 2020 में शुरू, 6 माह की देरी से 22 फरवरी 2022 में खत्म
अभी: सिर्फ ओपीडी चल रही, मरीजों को दाखिल करने की सुविधा शुरू नहीं हुई।

FROM AROUND THE WEB