राजस्थान से आई बुरी ख़बर : वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम गंगानगर का जयपुर के अस्पताल में निधन
Feb 16, 2024, 10:46 IST
आरएनई, स्टेट ब्यूरो। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम गंगानगर का अचानक तबीयत बिगड़ने से सुबह 6:30 बजे जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके पुत्र वीरेंद्र राजपाल ने निधन हो जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार को श्रीगंगानगर में किया जाएगा। गौरतलब है राधेश्याम गंगानगर पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत को हराने के बाद मशहूर हुए थे।



