Four lane Highway : हरियाणा में 121 किमी लंबा नेशनल हाईवे बनेगा फोरलेन, हिसार से हरिद्वार व देहरादून का सफर होगा सुहाना
हरियाणा में एनएचएआई एक मार्ग को फोरलेन बनाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इस मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, लेकिन यह मार्ग वन विभाग की अनुमति नहीं मिलने के चलते फोरलेन बनने से रुका हुआ था, लेकिन अब वन विभाग ने सरकार से 32 एकड़ जमीन लेकर इस मार्ग पर खड़े हजारों पेड़ काटने की अनुमति दे दी है।
हम बात कर रहे है कि जींद से पानीपत मार्ग की। जींद-पानीपत मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इस मार्ग को दोनों तरफ से दस मीटर चौड़ा किया जाएगा और यह मार्ग फोरलेन हो जाएगा। इसके बाद जींद से पानीपत की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।
फिलहाल इस मार्ग की खस्ता हालत थी और वाहन चालकों को दूसरे मार्ग से होकर पानीपत जा रहे थे। चौड़ीकरण परियोजना के लिए 184 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। वन विभाग को 32 एकड़ जमीन गांव परढ़ाना में उपलब्ध करवा दी गई है और इस जमीन को वन विभाग के नाम ट्रांसफर किया जा चुका है।
दो चरण में बनेगा यह मार्ग
जींद-पानीपत मार्ग को दो चरण में बनाया जाएगा। इसमें पहले चरण में पानीपत से सफीदों व दूसरे चरण में सफीदों से जींद तक बनाया जाएगा। जहां पर दोनों ही चरण के लिए 92-92 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसके लिए सरकार की तरफ से 184 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की जा चुकी है।
इसी माह टेंडर की प्रक्रिया को पूरा करके इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। जींद-पानीपत मार्ग बनने के बाद हिसार से हरिद्वार व देहरादून का सफर सुहाना होने वाला है। आपको बता दे कि फिलहाल इस मार्ग की दो लेन है, लेकिन अब इसको फोरलेन किया जाएगा। यह फोरलेन सड़क जिला पानीपत का हिस्सा रहेगी। इसी तरह दरियापुर मोड़ से जींद तक 10 मीटर की सड़क बनाई जाएगी।
बिजली निगम व वन विभाग को 34 करोड रुपये दिए
जींद-पानीपत मार्ग को फोरलेन करने के लिए वन विभाग के हजारों पेड़ व बिजली निगम के खंभे आड़े आ रहे थे। इसलिए उनको शिफ्ट करने के लिए 34 करोड़ रुपये जारी की जा चुकी है। पानीपत के अंतर्गत ज्योति नगर, विर्क नगर, सौदापुर, खुखराना, पानीपत थर्मल, ऊंटला, भालसी, मतलौडा व नारा गांव हैं।
इसराना की सड़कों का भी होगा जीर्णोद्धार इसराना क्षेत्र में कुल 121.210 किमी सड़क 84.70 करोड़ में बनाई जाएंगी। इनसे 50 गांवों के लाखों लोगों को फायदा होगा। इन सड़कों का टेंडर भी खुल चुका है।
डाहर गांव के पास बनेगा फ्लाईओवर
जींद-पानीपत मार्ग को बाधा मुक्त करने के लिए एनएचएआई ने पूरा प्रोजेक्ट तैयार किया है। इसके तहत पानीपत जिले के गांव डाहर में फ्लाईओवर बनाया जाएगा। कंपनियों को टेंडर लेने के बाद एक माह में इस पर काम शुरू करना होगा। वन विभाग व बिजली निगम की ओर से भी एनओसी मिल चुकी है।