योगी का दिवाली गिफ्ट : यूपी की 1.86 करोड़ माताओं-बहनों को मुफ्त LPG
RNE Network.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की करोड़ों माताओं और बहनों के लिए दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है। लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को निशुल्क एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे।
यूपी की 1.86 करोड़ माताओं-बहनों को दो मुफ्त एलपीजी रिफिल सिलेंडर मिलेंगे। इससे त्योहार पर महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी। साल 2025- 26 में योजना को लागू करने के लिए योगी सरकार की ओर से 1500 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान है।राशि का दो चरणों में वितरण होगा ।
पहला चरण अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक और दूसरा चरण जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक। पहले चरण में आधार प्रमाणित 1.23 करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी ट्रांसफर होगी। योजना के पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए हर जिले में सख्त मॉनिटरिंग और शिकायत निवारण तंत्र सक्रिय किया गया है।