Movie prime

New Civil Hospital : हरियाणा के इस नागरिक अस्पताल को मिली 100 बेड की प्रशासनिक स्वीकृति

हांसी नागरिक अस्पताल को 100 बेड का दर्जा देने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में उच्चाधिकारियों की ओर से चिकित्सकों के पद भी स्वीकृत किए जाएंगे।
 

हांसी नागरिक अस्पताल को 100 बेड का दर्जा देने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में उच्चाधिकारियों की ओर से चिकित्सकों के पद भी स्वीकृत किए जाएंगे। 100 बेड की मंजूरी मिलने के बाद अब यहां डाक्टरों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार होगा।

वर्तमान में हांसी में केवल 50 बेड का नागरिक अस्पताल है, जहां शहर व आसपास के गांवों के लाखों लोग इलाज के लिए आते हैं। लेकिन सुविधाओं की कमी के चलते अब तक मरीजों को मजबूरी में अन्य शहरों के अस्पतालों का रुख करना पड़ता था। हांसी नागरिक अस्पताल का निर्माण वर्ष 1979 में हुआ था और तब से यहां 50 बेड की ही वर्ष 1979 में हुआ था नागरिक अस्पताल का निर्माण, तब से यहां 50 बेड की ही सुविधा थी।

बढ़ती आबादी को देखते हुए लंबे समय से इस अस्पताल को 100 बेड तक अपग्रेड करने की मांग की जा रही थी। अब इस मांग के पूरी होने से हांसी के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही अलग-अलग रोगों के विशेषज्ञ डाक्टरों की भी यहां तैनाती की जाएगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल का निरीक्षण किया था।

इस दौरान सिविल सर्जन, पीएमओ सहित अन्य चिकित्सकों के लिए स्थान चिन्हित करने पर चर्चा हुई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर के पीछे स्थित पीपीसी भवन को संभावित रूप से सीएमओ कार्यालय के रूप में विकसित करने पर भी विचार किया गया था। फिलहाल उक्त पीपीसी भवन का रिनोवेशन कार्य जारी है और इसके लिए आवश्यक प्लानिंग की जा रही है।

FROM AROUND THE WEB