Movie prime

Traffic advisory : वाहन चालक ध्यान दे! हरियाणा का यह मार्ग तीन सप्ताह के लिए किया बंद, विकल्पिक मार्ग देखे 

रेलवे ओवरब्रिज की रिपेयरिंग के चलते छह सितंबर तक मार्ग को किया बंद 
 
 

अगर आपको हांसी से तोशाम जाना है तो वाहन चालक सावधान हो जाए। हांसी-तोशाम मार्ग पर काम चलने के चलते प्रशासन ने इस मार्ग को लगभग तीन सप्ताह के लिए बंद कर दिया है। इसलिए वाहन चालकों को विकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना पड़ेगा। तोशाम की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को भी हांसी में प्रवेश के लिए अन्य रास्ते तलाशने होंगे। यह मार्ग लोक निर्माण विभाग व एजेंसी की ओर से रेलवे ओवरब्रिज व मोरपुरा से लेकर हांसी तक तोशाम रोड की रिपेयरिंग के चलते बंद रहेगा।

वाहन चालकों को इस मार्ग पर जाने से रोकने के लिए बस स्टैंड के पास तोशाम चुंगी चौक पर बेरिकेडिंग की जाएगी। मोरपुरा के मिलकपुर रोड के पास बेरिकेडिंग की जाएगी। रेलवे ओवरब्रिज के दोनों तरफ भी बेरिकेडिंग की जाएगी।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्ट किए बगैर रेलवे ओवरब्रिज की स्पेशल रिपेयरिंग का कार्य प्रभावित हो रहा है। इस रूट पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है। जिसके कारण आरओबी की स्पेशल रिपेयरिंग सही से नहीं हो रही है।

ओवरब्रिज के ऊपर का रास्ता वन वे किया गया था। जिसके कारण दुर्घटना होने का खतरा बना रहा। वहीं ट्रैफिक डायवर्ट करने से मोरपुरा से लेकर तोशाम चुंगी से रोड के के सुधारीकरण का का कार्य आसानी से हो पाएगा। इससे पहले अक्टूबर 2024 में भी आरओबी रिपेरिंग के चलते रोड को बंद किया गया था। बता दें कि तोशाम रोड पर हांसी से निकलते ही दो आरओबी हैं। पहला आरओबी रेलवे ने बनाया है।

तोशाम जाने वाले वाहन चालक इस रास्ते का प्रयोग कर सकते हैं

हांसी से तोशाम, मोरपुरा, हाजमपुर व जमालपुर जाने वाले वाहन काली देवी चौक से भिवानी रोड होकर मिलकपुर में पहुंचेंगे। मिलकपुर से मोरपुरा की ओर जाने वाली सड़क से होकर तोशाम पर आ जाएंगे। जहां से वे सीधा तोशाम व अलग-अलग स्थानों पर जा सकेंगे। इस प्रकार तोशाम, जमालपुर, हाजमपुर की ओर से आने वाले वाहन मोरपुरा पहुंचकर मिलकपुर आएंगे।

यहां होगी बेरिकेडिंग

तोशाम चुंगी मोरपुरा में मिलकपुर रोड के पास रेलवे ओवरब्रिज की दोनों ओर ढाणी राजू जाने वाले वाहन पुल के नीचे सर्विस रोड होकर जा सकेंगे। ढाणी राजू, पुट्ठी मंगल खान, ढाणी गुजरान की ओर जाने वाले स्थानीय वाहन चालक तोशाम रोड पर पहले पुल के नीचे सर्विस रोड होकर जा सकेंगे।

ढाणी गुजरान से आगे रोहनात तक जाने वाले भारी वाहन मिलकपुर होकर जमालपुर के रास्ते या उमरा रोड होकर भी जा सकते हैं। लोडिंग व भारी वाहनों की प्रवेश पूर्ण रूप से बैन रहेगा। ये लोडिंग व भारी वाहन तोशाम रोड पर न जाकर भिवानी रोड पर जाएं।

6 सितंबर तक ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा

हांसी के बीएंडआर एसडीओ सौरव चौहान ने बताया कि तोशाम रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज की रूटीन मेंटेनेंस के तहत रिपेयरिंग का कार्य शुरू किया जा रहा है। मोरपुरा से लेकर हांसी तक तोशाम रोड की रिपेयरिंग भी की जाएगी।

इस रूट पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा है। 6 सितंबर तक तोशाम रोड पर बेरिकेडिंग करके ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। तोशाम की ओर जाने वाले भारी व लोडिंग वाहन भिवानी रोड होते हुए तोशाम रोड पर आए।