Movie prime

New Ring Road : हरियाणा के इस शहर में बनेगा 11 किमी फोरलेन नया रिंग रोड, सरकार करेगी जमीन अधिग्रहण 

नए रिंग रोड के निर्माण के लिए सरकार ने 225 करोड़ रुपये किए मंजूर, 2027 में बनकर होगा तैयार

 

हरियाणा सरकार ने शहरों को जाम से मुक्त करने के लिए नए रिंग रोड बनाए जा रहे है। इन रिंग रोड के लिए जमीन अधिग्रहण की जाएगी। हरियाणा सरकार ने भिवानी शहर में रिंग रोड बनाने की मंजूरी दी गई है। इस रिंग रोड के लिए जमीन अधिग्रहण किया जाएगा और जमीन मालिकों को एनसीआर के नियमानुसार जमीन का मुआवजा दिया जाएगा।

ऐसे में जिन किसानों की जमीन रिंग रोड में आएगी उनको मोटा मुआवजा दिया जाएगा, वहीं इन रिंग रोड के साथ लगती हुई जमीन के रेट आसमान को छूने वाले है। भिवानी शहर में एनएच-709 पर रिंग रोड के तिगड़ाना मोड से लोहारू रिंग रोड बाइपास तक के हिस्से का जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा। इस रोड की गूगल ड्राइंग तैयार हो चुकी है तथा सरकार ने इस फोर लेन रिंग रोड के लगभग 11 किलोमीटर लंबे हिस्से के निर्माण के लिए 225 करोड़ की राशि मंजूर कर दी है।

रोड के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। नए साल में इस रोड का निर्माण कार्य शुरू होगा और वर्ष 2027 में यह मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा।

शहर में लगभग 45 किलोमीटर लंबे फोर लेन रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। रिंग रोड का लोहारू रोड से वाया दादरी रोड होते हुए रोहतक रोड तक कार्य दो साल पहले पूरा हो चुका है तथा रिंग रोड का रोहतक रोड से तिगड़ाना मोड़ तक के हिस्से का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका अब तिगड़ाना मोड़ से लोहारू रोड तक 11 किलोमीटर के रिंग रोड के हिस्से का कार्य शेष है। है।

इस तरह रोड के लिए चिह्नित की भूमि

रिंग रोड का यह हिस्सा तिगड़ाना रोड बाइपास चौक से खड़कड़ी-सुई लिंक रोड को क्रास करते हुए बापोड़ा गांव के पास तोशाम रोड को क्रॉस करेगा। यहां से रोड फिर दिनोद रोड को क्रॉस करते हुए डाबर जलघर के पीछे से गुजरेगा। इसके बाद गांव के देवसर के नजदीक जुई नहर को क्रॉस करते हुए देवसर के नजदीक डीपीएस स्कूल व गांव देवसर में जुई नहर के बीच से होते हुए देवसर रोड को क्रॉस करते हुए लोहारू रोड पर रिंग रोड के बाइपास चौक पर जाकर मिलेगा।

इसी तरह से इस फोर लेन रोड की लंबाई लगभग 11 किलोमीटर रहेगी। इस तरह से इस मार्ग के निर्माण में आधा दर्जन लिंक रोड आएंगे। जिन सभी पर ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। साथ ही इस रोड के बीच भिवानी-हिसार रेलवे लाइन भी आएगी, जिस पर ओवरब्रिज बनेगा। इस बाइपास रोड के निर्माण के बाद शहर में 45 किलोमीटर लंबे रिंग रोड का कार्य पूरा हो जाएगा।

शहरवासियों के साथ बाहर से आने वाले चालकों को मिलेगा फायदा

रिंग रोड का कार्य पूरा होने के बाद किसी भी बाहरी वाहन को शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही अन्य वाहन चालक भी बिना किसी ट्रैफिक जाम के रिंग रोड बाइपास से शहर में पूर्व से पश्चिम व उत्तर से दक्षिण हिस्से में आवागमन कर सकेंगे। इससे वाहन चालकों की शहर को एक सिरे से दूसरे सिरे तक की दूरी दस से 15 मिनट में ही तय कर सकेंगे। उन्हें घंटों तक रोड जाम व क्षतिग्रस्त मार्गों से आवागमन नहीं करना पड़ेगा।

भारी वाहनों के रिंग रोड से आवागमन के चलते तोशाम बाइपास रोड, बाइपास से भिवानी तक लोहारू रोड, दादरी रोड, रोहतक रोड व हांसी रोड क्षतिग्रस्त नहीं होगा। इससे शहर में उक्त मागों से आवागमन करने वाले टू श्री व फोरव्हीलर चालकों को रास्ता सुगम होगा वहीं भारी वाहनों के आवागमन से उड़ने वाली धूल से भी दुकानदारों को पेरशानी नहीं होगी।

शहर के बाहर से ही भारी वाहन आवागमन करेंगे और हिमाचल से लेकर राजस्थान, दिल्ली, मेरठ, पंजाब, मुंबई तक का सफर आसान होगा। इसका सबसे बड़ा लाभ किसानों को मिलेगा। वहीं उनके खेतों से फोरलेन सड़क मार्ग के गुजरने से रोड के आसपास किसानों की जमीन की कीमत आसमान छू जाएंगे। इस मार्ग के गुजरने से यहां जमीन के दाम 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है।

कार्य के लिए जमीन की चिह्नित

बीएंडआर विभाग के कार्यकारी अभियंता लोकेश डागर ने बताया कि इस योजना का सारा कार्य पूरा कर लिया गया है। जमीन को चिह्नित कर लिया गया है तथा भूमि अधिगृहण के बाद इस रोड का टेंडर कर दिया जाएगा।

FROM AROUND THE WEB