Movie prime

Haryana school Holiday  : हरियाणा में 16 जुलाई को स्कूलों की रहेगी छुट्टी, जाने छुट्टी का कारण 

हिसार में हुई स्कूल संचालकों की बैठक में लिया फैसला 

 

हरियाणा के सभी जिले में 16 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी रहेगी। हालांकि यह छुट्टी निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की होगी और सरकारी स्कूल आम दिनों की तरह खुले रहेंगे। प्रदेशभर के निजी स्कूलों की छुट्टी का फैसला प्राइवेट स्कूल यूनियनों की संयुक्त बैठक में लिया गया है। इसमें सभी यूनियनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया  और एकमत से 16 जुलाई को निजी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया।

प्राइवेट स्कूलों ने यह फैसला हिसार जिले के गांव बास बादशाहपुर में निजी स्कूल के प्राचार्या की चाकू गोदकर हत्या करने के विरोध में लिया है। इस घटना के विरोध में सोमवार को प्रदेशभर के निजी स्कूलों की सभी यूनियनों के पदाधिकारियों  की बैठक हिसार में हुई। इसमें निजी स्कूलों के यूनियन ने काफी देर तक विचार विमर्श किया गया।

बाद में प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि निजी स्कूल के प्राचार्या की हत्या के घटना से हर कोई हैरान है और स्कूल संचालक भी चिंता में है। गुरु और शिष्य का संबंध अत्यंत पवित्र होता है, लेकिन बास गांव में हुई घटना के बाद चाह वह  सरकारी टीचर हो या निजी स्कूल का टीचर सभी में डर का माहौल है।

प्रदेशभर के निजी स्कूलों ने फैसला लिया है कि 16 जुलाई को पूरे हरियाणा में जितने भी निजी स्कूल है, उनको बंद रखा जाएगा। इस घटना के विरोध में सभी जिलों में 16 जुलाई को डीसी को ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञापन में मृतक के परिवार को सुरक्षा देने की मांग की जाएगी।

इसके अलावा मृतक प्रिंसिपल को शहीद का दर्जा दिया जाए और एक करोड़ रुपए को आर्थिक सहायता देने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवार को सुरक्षा की ज्यादा जरूरत है, क्योंकि आरोपितों ने वारदात को अंजाम देने के बाद वीडियो बनाकर धमकी दी है।