Movie prime

BSEH result : हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने जारी किया परिणाम, फटाफट चेक करे 

हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा एचटेट का परिणाम भी जल्द ही जारी करने वाला है
 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण परिणाम को जारी कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 32 केंद्रों पर आयोजित किया गया था। हम बात कर रहे है कि दसवीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम की है। शुक्रवार को हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा दसवीं कक्षा के परिणाम को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया।

हालांकि हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा एचटेट का परिणाम भी जल्द ही जारी करने वाला है। एचटेट का परिणाम को लेकर बोर्ड द्वारा तैयार की जा रही है। दसवीं कक्षा के कंपार्टमेंट की परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थी इंतजार कर रहे थे, क्योंकि विद्यार्थियों ने इसी परिणाम के आधार पर आगामी कक्षा में दाखिला लेना है।  

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परिणाम को अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया है। जहां पर विद्यार्थी वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर परिणाम के सेक्शन में जाकर दसवीं कक्षा के रोल नंबर को डालकर परिणाम देख सकते है। इसके लिए विद्यार्थी को रोल नंबर के अलावा इस परिणाम को रजिस्ट्रेशन नंबर या अपना नाम, माता-पिता के नाम और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।

कब आयोजित हुई थी परीक्षा

हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा दसवीं कक्षा के कंपार्टमेंट की परीक्षा का आयोजन पांच जुलाई से 14 जुलाई को किया था। इसके लिए प्रदेशभर के स्कूलों में 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षाओं में 11 हजार के करीब छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए थे। कंपार्टमेंट परीक्षा में वह विद्यार्थी उपस्थित हुए थे जो इस साल मुख्य परीक्षा में 1 या 2 विषयों में पास नहीं हो पाए थे और अपने रिजल्ट में सुधार चाहते थे।