Movie prime

Haryana Electricity : हरियाणा सरकार ने बिजली निगम के कर्मचारियों को दिया तोहफा, दीपावली पर मिलेगा इतने रुपये का गिफ्ट  

डीएचबीवीएन के ग्रुप-सी, डी कर्मियों को ₹2 हजार दिवाली टोकन गिफ्ट

 

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के सी और डी ग्रुप के कर्मचारियों के लिए दिवाली पर खुशखबरी है। प्रबंध निदेशक अशोक कुमार गर्ग के निर्देश के मुतबिक हर कर्मचारी को रुपए 2000 (दो हजार) का दिवाली टोकन उपहार देने का फैसला किया है। सभी सी और डी श्रेणी के समानांतर पात्र कर्मचारियों को दिवाली त्योहार के उपलक्ष्य में टोकन गिफ्ट के रूप में 2000 रुपए की राशि दी जाएगी। दिवाली-2025 टोकन उपहार का भुगतान कर्मचारियों के सीधे बैंक खातों में किया जाएगा, जो एक अक्टूबर 2025 तक सेवा में हैं।

हिसार मंडल के आयुक्त एवं डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार गर्ग ने दिवाली पर्व की मंगल कामना करते हुए कहा कि जीवन को हर दीप पवित्र प्रज्वलित करता रहे। डीएचबीवीएन के लगभग 19000 कर्मचारियों को यह दिवाली टोकन गिफ्ट की राशि दी जाएगी। इसमें बिजली निगम के सभी सी और डी श्रेणी के रेगुलर और अनुबंधित, एचकेआरएनएल के माध्यम से लगे हुए कर्मचारी, कॉन्ट्रेक्ट

दो और प्राइवेट आयुष अस्पताल इम्पैनल्ड किए

चंडीगढ़ स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों या पेंशनभोगियों और उनके आश्रितों के इलाज के लिए काफी सुविधाएं दे रही है। सरकारी अस्पतालों के अलावा कई प्राइवेट अस्पतालों को भी इम्पैनल्ड किया है, ताकि वे नजदीकी अस्पताल में इलाज करवा सकें। कर्मचारियों की मांग पर प्रदेश सरकार ने कई प्राइवेट आयुष अस्पतालों को भी इम्पैनल्ड किया है।

सरकार की ओर से झज्जर जिला में आयुष अस्पताल 'संस्कारम हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर', खेड़ी तालुका, पटौदा तथा हिसार जिला के बरवाला में स्थित 'वेदामृता हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड' को इम्पैनल्ड किया है। हरियाणा के सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स तथा उनके आश्रित अब इन प्राइवेट आयुष अस्पतालों में भी इलाज करवा सकेंगे। सरकार द्वारा निर्धारित बीमारियों की जांच एवं इलाज करवा कर इन अस्पतालों के मेडिकल बिल पास करवा सकेंगे।

बेस, पार्ट टाइम, डीसी रेट के सभी ऑन रोल कर्मचारियों को शामिल किया है। डीएचबीवीएन के वित्त निदेशक रतन कुमार वर्मा ने बताया कि सभी डीडीओ एवं कार्यकारी अभियंता को यह सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं कि सभी पात्र कर्मचारियों को दिवाली टोकन उपहार का भुगतान दिवाली से पहले ही कर दिया जाए। इधर, सरकार ने सभी विभागों को कॉमन कैडर के अंतर्गत नियुक्त ग्रुप-डी कर्मचारियों का वेतन समय पर जारी करने के निर्देश जारी किए किए हैं। ये कर्मचारी विज्ञापन संख्या 01/2023 के माध्यम से चयनित हुए थे।

इन्होंने 28 अगस्त 2025 या उसके बाद विभिन्न विभागों में कार्यभार ग्रहण किया है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि 28 अगस्त 2025 के नियुक्ति आदेशों के अनुसार विभिन्न विभागों में ज्वॉइन करने वाले कुछ नव नियुक्त ग्रुप-डी कर्मचारियों को अब तक वेतन नहीं मिला है। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि सभी लंबित वेतन उनकी ज्वॉइनिंग की वास्तविक तिथि से तत्काल जारी किए जाएं, ताकि कर्मचारियों को अनावश्यक परेशानी न हो।

FROM AROUND THE WEB