Movie prime

हरियाणा के इस जिले में बनेगा सरकारी पॉलीटेक्निक, सरकार ने दी मंजूरी

पॉलीटेक्निक के लिए अपनी 11 एकड़ 4 कनाल 8 मरला शामलात जमीन को 33 साल के लिए पट्टे पर देने का फैसला लिया है। ये प्रस्ताव पंचायत ने 27 जून को पारित किया था
 

नारायणगढ़ खंड के गांव बरसू माजरा में जिले का तीसरा सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थापित होने जा रहा है। 18 सितंबर को हरियाणा सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। अभी अम्बाला सिटी में राजकीय पॉलीटेक्निक स्थापित है, जोकि को-एड है। इसके अलावा कल्पना चावला महिला पॉलीटेक्निक केवल लड़कियों के लिए है।

बताया जा रहा है कि बरसू माजरा में बनने वाला पॉलीटेक्निक लड़के व लड़कियों दोनों के लिए (को-एड) होगा। ऐसे में को-एड पॉलीटेक्निक की संख्या दो हो जाएगी। इससे जिले की तकनीकी कोर्सेज की सीटों में इजाफा होगा। गांव बरसू माजरा व आसपास के युवाओं को अम्बाला सिटी का रुख नहीं करना पड़ेगा। इससे न सिर्फ समय और खर्च की बचत होगी, बल्कि गांव के बच्चों को उच्चतर तकनीकी शिक्षा का स्थानीय स्तर पर ही बेहतर विकल्प मिलेगा।

बता दें कि ग्राम पंचायत बरसू माजरा ने पॉलीटेक्निक के लिए अपनी 11 एकड़ 4 कनाल 8 मरला शामलात जमीन को 33 साल के लिए पट्टे पर देने का फैसला लिया है। ये प्रस्ताव पंचायत ने 27 जून को पारित किया था। प्रस्ताव को डीसी ने सहमति देते हुए 14 जुलाई को मंजूरी के लिए अनुशंसा की थी। जमीन एक रुपए प्रति एकड़ प्रति वर्ष की प्रतिकात्मक दर पर तकनीकी शिक्षा विभाग हरियाणा को पट्टे पर दी गई है। इसका उपयोग केवल पॉलीटेक्निक संस्थान के लिए किया जा सकेगा।

पांच साल में शुरू करना होगा निर्माण

पट्टा पंजाब ग्राम साझा भूमि (विनियमन) नियम, 1964 के तहत दिया है। 5 साल के अंदर निर्माण शुरू करना अनिवार्य होगा। जरूरत पड़ने पर ये अवधि 2 साल तक बढ़ाई जा सकती है। जमीन का उपयोग केवल तय उद्देश्य के लिए होगा, अन्यथा पट्टा स्वतः रद्द माना जाएगा। ग्राम पंचायत की जमीन पर लगे वृक्ष पंचायत की संपत्ति रहेंगे और नियमानुसार उनका निपटान किया जाएगा। जमीन का हस्तांतरण या उप-पट्टा नहीं किया जा सकेगा। भूमि पर समतलीकरण या अन्य विभागीय अनुमतियों की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की नहीं होगी।

जल्द बजट पास होने की उम्मीद

राष्ट्रीय सैनी युवा पंचायत के जिलाध्यक्ष मोहित सैनी ने बताया कि गांव बरसूमाजरा में पॉलीटेक्निक शुरू कराने को लेकर डिमांड रखी गई थी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसकी घोषणा भी कर दी थी। अब प्रदेश सरकार की तरफ से इसकी मंजूरी मिल गई है। उम्मीद है जल्द ही इसका बजट पास हो जाएगा। इसके बाद जल्द टेंडर प्रक्रिया अमल में लाने के बाद कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू कर दिया जाएगा। गांव बरसूमाजरा में इस शिक्षण संस्थान की सौगात के लिए वह गांव की तरफ से मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त करते हैं।