Movie prime

New Development : हरियाणा सरकार ने छह जिलों को दी नए विकास कार्यों की सौगात, इस जिले में 100 बेड का बनेगा नया अस्पताल

 

हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश के छह जिलों को बड़ी सौगात दी है। इसमें जहां पांच जिलों में नए ट्रांसमिशन लाइन बनेगी, वहीं  एक जिले को 100 बेड के नए जिले की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को हरियाणा निवास में हाई-पावर्ड परचेज कमेटी और हाई-पावर्ड वर्क्स परचेज कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

फैसलों में अम्बाला, हिसार, भिवानी, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, रोहतक और पंचकूला क्षेत्रों में 220 केवी, 132 केवी और 66 केवी ट्रांसमिशन लाइनों का निर्माण शामिल था। नूंह जिले के लिए एक बड़े निर्णय के तहत, कमेटी ने पुराने सीएचसी कैंपस में 100 बेड वाले नए जिला अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दी।

एचपीपीसी की बैठक में लगभग 133.47 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाले कुल 5 टेंडरों पर विचार किया गया। इनमें से एक प्रोजेक्ट में री-टेंडरिंग का आदेश दिया गया। बाकी टेंडरों के लिए, जिनकी अनुमानित लागत लगभग 123.13 करोड़ रुपए थी, बोली लगाने वालों के साथ विस्तार से बातचीत की गई। इन कामों का अंतिम मूल्य लगभग 105.04 करोड़ रुपए तय किया गया।

राज्य सरकार ने लगभग 18.09 करोड़ रुपए की बचत सुनिश्चित की। इसी तरह, एचपीडब्लूपीसी की बैठक में लगभग 491.53 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाले कुल 11 टेंडरों पर विचार किया गया। इनमें से तीन टेंडरों को स्थगित/री-टेंडर करने की मंजूरी दी गई। बाकी टेंडरों के लिए, जिनकी अनुमानित लागत लगभग 412.19 करोड़ रुपए थी, बोली लगाने वालों के साथ विस्तार से बातचीत की गई।

बातचीत के बाद, इन कामों का अंतिम मूल्य लगभग 389.66 करोड़ रुपए तय किया गया, जिससे लगभग 22.53 करोड़ रुपए की बचत हुई। इस प्रकार, दोनों बैठकों में कुल लगभग 40.62 करोड़ रुपए की बचत हुई। कमेटी ने हरियाणा स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क ऑग्मेंटेशन प्रोजेक्ट के तहत राज्य, जिला और ब्लॉक नेटवर्क मैनेजमेंट सेंटर्स के लिए पुराने यूपीएस और बैटरी के बायबैक के तहत ऑनलाइन यूपीएस सिस्टम और बैटरी बैंक की सप्लाई और इंस्टॉलेशन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

FROM AROUND THE WEB