Foreign Jab : नर्सिंग कोर्स करने वालों की खुलेगी किस्मत, हरियाणा सरकार पांच हजार नर्सिंग स्टाफ को इजराल में दिलाएगी नौकरी
विदेश में नौकरी अथवा शिक्षा प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम को रिक्रूटिंग एजेंसी के रूप में मान्यता प्रदान कर दी है। इसके लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम को केंद्र सरकार से लाइसेंस प्राप्त हो चुका है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से पहले ही इजरायल, जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात में राज्य के युवाओं को रोजगार दिलाए जा चुके हैं। अब इसी एजेंसी के माध्यम से इजरायल की करीब पांच हजार नर्सिंग स्टाफ की जरूरत को पूरा किया जाएगा।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ओर से पिछले दिनों इजरायल में 225 निर्माण वर्करों को नौकरी पर भेजा जा चुका है, जबकि 30 युवाओं को जर्मनी में रोजगार दिलाए गए हैं। रशिया, स्लोवाकिया, नार्वे और जर्मनी में 150 युवाओं को वेयरहाउसिंग वर्कर और हेल्पर के साथ फूड प्रोसेसिंग इकाइयों में रोजगार प्रदान कराए गए हैं।
संयुक्त अरब अमीरात ने दुबई के लिए करीब 100 ड्राइवरों की मांग की है, जिन्हें भेजने की प्रक्रिया राज्य सरकार की ओर से की जा रही है। रिक्रूटिंग एजेंसी के रूप में हरियाणा कौशल रोजगार निगम और विदेश सहयोग विभाग मिलकर राज्य के युवाओं को विदेश में यह रोजगार दिलाने में मदद करेंगे।
इसका बड़ा फायदा यह होगा कि प्रदेश के युवा न तो फर्जी ट्रेवलिंग एजेंसियों के शिकार होंगे और न ही उन्हें अवैध रूप से विदेश जाकर काम करने की जरूरत पड़ेगी। डोंकी रूट खत्म करने के लिए सरकार कानून बना चुकी है। विदेश सहयोग विभाग में सीएम नायब सैनी के सलाहकार पवन चौधरी के अनुसार इजरायल ने पूरे देश से करीब पांच हजार नर्सों की मांग की है।
हरियाणा में नर्सों की संख्या सबसे ज्यादा है। हमें उम्मीद है कि हरियाणा से ज्यादा से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ को इजरायल में सेवाएं देने के लिए भेजा जा सकेगा। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से इस प्रक्रिया को शुरू करते ही जानकारी प्रदान की जाएगी।