Haryana Housing Scheme : हरियाणा के गरीबों को सोसाइटियों में मिलेंगे कौड़ियों के भाव फ्लैट, जल्द करें आवेदन
हरियाणा के गरीब लोग प्रदेश के अलग-अलग शहरों में बन रही आलीशान सोसाइटी में अपने आवास का सपना देख पाएंगे। इसके लिए हरियाणा सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिए हैं कि बिल्डरों को अब 15 प्रतिशत फ्लैट गरीबों को देने होंगे। जो भी बिल्डर अब तक यह फ्लैट बना चुका है और उसने यह फ्लैट हेंडओवर नहीं किए हैं, उसे भी फ्लैटों का पांचवां हिस्सा गरीबों को वाजिब दामों पर देना होगा।
प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन न करने वाले बिल्डरों पर कार्रवाई भी संभव है। अब तक हाउसिंग फॉर ऑल की ओर से ऐसे सभी बिल्डरों से संपर्क कर लिया गया है। प्रदेश के 8 शहरों में यह फ्लैट बनकर तैयार हो चुके हैं। अगले साल सीएम नायब सिंह सैनी करीब 6500 फ्लैटों की चाबियां गरीबों को सौंपेंगे।
हाउसिंग फॉर ऑल की तरफ से योजना तैयार की जा रही है। खास बात यह है कि अब तक सरकार की ओर से 509 फ्लैटों की चाबियां सोनीपत में गरीबों को सौंपी जा चुकी है। हाउसिंग फॉर ऑल के महानिदेशक डॉ. जे गणेशन ने योजना को लेकर शुक्रवार को प्रदेश के आठ जिलों के अतिरिक्त उपायुक्तों के साथ बैठक की है, जिसमें योजना को अंतिम रुप देने को कहा गया है, ताकि गरीब डेढ़ माह में यह योजना पूरी हो जाए। कुल 98,259 लोगों ने आवेदन किया है।
ये होंगे फ्लैट के दाम
योजना टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की है। हर फ्लैट 200 स्क्वेयर फीट का होगा, जो 1.50 लाख रुपए में मिलेगा। पोर्टल पर आवेदन के साथ 10 हजार रुपए जमा कराने होंगे। इसके बाद वेरीफिकेशन होगी। पता लगाया जाएगा कि इनका पहले से कोई पक्के घर है या नहीं।
न बेच सकेंगे, न रेंट पर देंगे
जो भी इन फ्लैट को लेंगे, उनको एक शपथ पत्र देना होगा। जिसमें यह बताना होगा कि वे इन फ्लैट को न तो बेचेंगे, न ही इनको किराए पर देंगे। इनकी पहले फिजीकल वेरीफिकेशन होगी, इसके बाद पोर्टल खोल दिया जाएगा। ताकि केवल मात्र पात्र लोगों को ही यह फ्लैट मिल सकें।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
फ्लैट के लिए पहले आवेदन करना होता है, आवेदन वही कर सकते हैं, जिनकी आय 1.80 लाख रुपए तक सालाना हो। जिन आवेदकों ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत वर्ष 2023 में आवेदन किया था, उनमें से ही पात्रों को यह फ्लैट मिलेंगे।
हाउसिंग फॉर ऑल हरियाणा के महानिदेशक गणेशन ने बताया कि सीएम नायब सिंह सैनी के निर्देश पर अब अन्य शहरों में भी करीब 6501 फ्लैट गरीबों को दिए जाएंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रदेश में गरीबों को फ्लैट की चॉबी महज 1.50 लाख रुपए में दी जा रही है।

