Movie prime

Haryana Reservation : हरियाणा में अब केंद्र सरकार की तर्ज ग्रुप ए व बी में मिलेगा आरक्षण

मंत्री रणबीर गंगवा ने सीएम नायब सिंह सैनी के रखी समक्ष मांग 

 

हरियाणा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को ग्रुप-ए व बी की नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण देने की तैयारी है। इस संबंध में जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने सीएम नायब सिंह सैनी के समक्ष मांग रखी थी। गंगवा का दावा है कि सीएम ने मांग को मानने का आश्वासन दिया है। 

गंगवा का कहना है कि ओबीसी को जल्द केंद्र की तर्ज पर 27 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। अभी ग्रुप-सी व डी में बीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है। इसमें बीसी-ए को 16, बीसी-बी को 11 प्रतिशत आरक्षण है। ग्रुप-ए व बी की नौकरियों में अभी बीसी को 15 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। 

इसमें बीसी-ए को 10 प्रतिशत, बीसी-बी को प्रतिशत आरक्षण है। हरियाणा करीब 2.75 करोड़ की आबादी में करीब 85 लाख ओबीसी हैं। गंगवा ने बताया कि तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने एक कमेटी का गठन किया था। 

इसमें उनके अलावा तत्कालीन सांसद व मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी, रामकुमार कश्यप, अभय यादव, ओपी यादव, रामचंद्र जांगड़ा आदि शामिल थे। इसके बाद पिछले साल सीएम बनने के बाद नायब सिंह सैनी ने क्रीमीलेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर केंद्र की तर्ज पर 8 लाख रुपए की थी।