Movie prime

Haryana : नायब सैनी सरकार ने महिलाओं को दिया तोहफा, बूथ लेने पर मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण 

सहकारी बैंकों को आधुनिक आइटी सुविधाओं से लैस किया जाए। इससे किसानों और उपभोक्ताओं को पारदर्शी, प्रभावी और समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी
 

हरियाणा में वीटा बूथों के आवंटन में महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। बूथों के लिए स्थान जल्द चिन्हित किए जाएंगे। नए वीटा बूथों में 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि महिला सीएम पैक्स के गठन और संचालन की प्रक्रिया को भी तेजी से आगे बढ़ाया जाए।

इससे ग्रामीण महिलाओं को संगठित कर आर्थिक गतिविधियों में भागीदार बनावा जा सकेगा। प्रदेश सरकार नारी सशक्तीकरण की दिशा में निरंतर ठोस कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी सहकारी बैंकों को आधुनिक आइटी सुविधाओं से लैस किया जाए। इससे किसानों और उपभोक्ताओं को पारदर्शी, प्रभावी और समयबद्ध सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

किसानों को सरकार की ओर से मिलने वाले भुगतान और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं की सब्सिडी राशि सीधे सहकारी बैंकों के माध्यम से जोड़ी जाएं। नायब सिंह सैनी ने कहा कि न्यू सीएम पैक्स के पंजीकरण की प्रक्रिया को और अधिक सरल तथा पारदर्शी बनाया जाए। सहकारी शुगर मिलों के माध्यम से किसानों को गन्ना काटने की मशीनें कम किराये पर उपलब्ध करवाई जाएं, जिससे गन्ना उत्पादकों की श्रम और लागत दोनों में कमी आएगी।

जन औषधि केंद्रों की संख्या में वृद्धि के दिए निर्देश: उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश में जन औषधि केंद्रों की संख्या में वृद्धि की जाए। इन केंद्रों के लिए स्थान अस्पतालों एवं स्वास्थ्य संस्थानों के निकट चिन्हित किए जाएं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग राजेश जोगपाल और मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती ने भी अपनी बात रखी।