Movie prime

Haryana Patwari Exam : हरियाणा में राजस्व विभाग को मिलेंगे 2700 नए पटवारी, 15 व 17 जनवरी को होगी परीक्षा 

 

हरियाणा के राजस्व विभाग को जल्द ही नए पटवारी मिलने वाले है। इसके बाद राजस्व विभाग में पटवारियों की कमी पूरी हो जाएगी। हरियाणा में 2700 पटवारियों की एक साल की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है और अगले दो माह में पूरी प्रक्रिया को पूरा करके इन पटवारियों को राजस्व विभाग में भेज दिया जाएगा। अब वे विभागीय परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं।

राज्य के 16 जिलों में स्थित पटवार प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ट्रेनी पटवारियों की ट्रेनिंग अवधि पूरी हो चुकी है। नियुक्ति से पहले इन्हें विभागीय परीक्षा पास करनी अनिवार्य है, जिसके लिए राजस्व विभाग ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 15 जनवरी से शुरू होगी।

पटवारियों की परीक्षा 15 से 17 जनवरी तक होगी 

राजस्व विभाग के अनुसार पटवारियों की विभागीय लिखित परीक्षा का आयोजन 15 से 17 जनवरी तक किया जाएगा। 19 जनवरी को प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। इस दौरान ट्रेनी पटवारियों को गणित, भूमि अभिलेख नियमावली (लैंड रिकॉर्ड मैनुअल) सहित अन्य विषयों के पेपर देने होंगे।

इन जिलों में होगी परीक्षा 

राजस्व विभाग में पटवारियों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए हैं। इसमें कैथल, करनाल, सिरसा, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, सोनीपत, भिवानी, झज्जर, गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, पानीपत, पंचकूला और जींद जिलों के पटवार प्रशिक्षण केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।

पटवारी कर चुके हैं प्रदर्शन

गौरतलब है कि प्रशिक्षण पूरा कर चुके पटवारी अपनी नियुक्ति को लेकर पूर्व में कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं। अब विभागीय परीक्षा पूरी होने के बाद उनकी नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा। नए पटवारियों की नियुक्ति से प्रदेश के राजस्व कार्यों में तेजी आएगी और आम लोगों को जमीन से जुड़े कार्यों में राहत मिलने की उम्मीद है।

FROM AROUND THE WEB