26 और 27 जुलाई को आमजन के लिए नहीं चलेगी हरियाणा रोडवेज के बसें, CET परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सरकार ने किया यह इंतजाम
Haryana CET Exam Update : हरियाणा में होने वाले आगामी परीक्षा को लेकर सरकार ने बड़ा एलान किया है। जिसका सीधा सीधा लाभ कई लाख परीक्षार्थियों को मिलने वाला है। बता दे की 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का एग्जाम होना है और इसे लेकर सरकार लाखों बचो को फ्री बस सेवा का लाभ देने वाली है। ऐसे में आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
150 रोडवेज बसों के साथ-साथ निजी स्कूलों की भी बसें
जानकारी के अनुसार बता दे की परिवहन विभाग ने व्यापक तैयारियाँ की हैं। विभाग की 150 रोडवेज बसों के साथ-साथ निजी स्कूलों और परिवहन समितियों की करीब 250 अतिरिक्त बसें विद्यार्थियों की सुविधा के लिए लगाई जाएंगी।
ख़ास बात यह है की ये सभी बसें परीक्षार्थियों के लिएफ्री रहने वाली है इनमे किसी भी तरह का कोई किराया नहीं लिया जाएगा।
ऐसे करें पंजीकरण
जानकारी के लिए बता दे की विद्यार्थियों को अगर इस फ्री सेवा का लाभ लेना है तो वे परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित मोबाइल ऐप डाउनलोड कर उसमें पंजीकरण करें, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वे बस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं।
अब तक हुए 4 लाख से अधिक पंजीकरण
यमुनानगर रोडवेज के महाप्रबंधक संजय रावल ने बताया कि राज्यभर में अब तक करीब 4 लाख परीक्षार्थी परिवहन सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को गांव से लेकर चंडीगढ़ स्थित परीक्षा केंद्रों तक पहुँचाया जाएगा और परीक्षा के बाद वापसी की भी सुविधा दी जाएगी।
महिला परीक्षार्थियों को अतिरिक्त लाभ
जानकारी के अनुसार बता दे की महिला परीक्षार्थियों को विशेष लाभ दिया जा रहा है। वे अपने परिहार के किसी भी सदस्य को लेकर यात्रा कर सकती हैं और चाहें तो परीक्षा केंद्र के इलाके में एक दिन पहले भी जा सकती हैं। विभाग ने इसके लिए भी परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई है।