Movie prime

Haryana Roadways : हिसार से बीकानेर, खाटूश्याम, सालासर के लिए चलेगी सीधी बस, 13 रोडवेज बसों का किया संचालन 

दिल्ली, बीकानेर, खाटू श्याम, सालासर, नोखा, चंडीगढ़, यमुनानगर, पोंटा साहिव, सूरतगढ़, गंगानगर, गुरुग्राम, पानीपत, सिरसा रूट शामिल है। इन वीएस-6 वसों में प्रेशर खिड़की होने से इसमें काफी सुविधाएं रहती है।
 

रोडवेज हिसार डिपो में हाल ही में वीएस-6 की 20 नई बसें पहुंची हैं। इन बसों को 13 लंबे रूटों पर लगाया जाएगा। जिनमें दिल्ली, बीकानेर, खाटू श्याम, सालासर, नोखा, चंडीगढ़, यमुनानगर, पोंटा साहिव, सूरतगढ़, गंगानगर, गुरुग्राम, पानीपत, सिरसा रूट शामिल है। इन वीएस-6 वसों में प्रेशर खिड़की होने से इसमें काफी सुविधाएं रहती है।

जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावना भी काफी कम है। हालांकि रोडवेज कर्मियों ने इन वसों में राजस्थान व पंजाब की बसों की तरह गाड़ियों में ड्राइवर के लिए केबिन की मांग की है। हरियाणा रोडवेज की बसों में केबिन नहीं होते, जिस कारण कई वार चालकों के साथ दुर्व्यवहार व हाथापाई तक हो चुकी है। वहीं बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।

इन जिलों से आई थी बीएस-4 की बसें

रोडवेज डिपो में इन बसों के अलावा बीएस-4 बसें भी लाई गई थी। इन बसों में रोहतक से 18 बसें और नूंह से 14 बसें आई थी। इसके अलावा तीन बसें चरखी दादरी से भी मंगवाई गई थी।

इन रूटों पर अभी भी आ रही दिक्कत

हिसार में हाल ही में 67 बसें कंडम हुई थी। जिस कारण बसों की संख्या घटकर करीब 203 रह गई थी, हालांकि इसके बाद बीएस-4 व बीएस-6 बसें मंगवाई गई थी। वहीं अब 20 बसे आने से बसों की संख्या 245 हो गई है। हालांकि अभी भी बसों की संख्या कम है। इससे हिसार-भट्ट, आदमपुर सिवानी, हांसी से नारनौंद वाया थुराना रूटों पर बसों की टाइमिंग मिस हो रही है।

हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन हिसार के उपप्रधान राजकुमार चौहान ने कहा कि नई बसों के आने से लंबे रूटों पर कुछ राहत मिलेगी। हालांकि बस अड्डा पर करीब 80 बसों की ओर जरूरत है, ताकि इन बसों को लोकल व अन्य लंबे रूटों पर लगाया जा सके।

FROM AROUND THE WEB