Movie prime

Haryana Roadways : रेवाड़ी से मुरादाबाद, अलवर व झुंझुनूं के लिए हरियाणा रोडवेज ने नई बसें शुरू हुई

झुंझुनूं की बस दिल्ली भी जाएगी, धौलाकुंआ से वापस आएगी

 

हरियाणा रोडवेज ने हरियाणा व राजस्थान, यूपी के यात्रियों को राहत देने के लिए स्पेशल तीन बसों का संचालन किया गया है। इन तीनों ही बसों का रुट निर्धारित कर दिया है। रेवाड़ी बस डिपो से तीन नए रूटों पर बसों का संचालन शुरू किया है। इनमें रेवाड़ी से मुरादाबाद, रेवाड़ी से अलवर और रेवाड़ी से झुंझुनूं के लिए नई बसें का संचालन किया गया है।

इन सेवाओं के शुरू होने से इन रूटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अब सीधे और सुविधाजनक परिवहन का विकल्प मिलेगा। अलवर जाने वाली बस दिन में दो चक्कर लगाएगी, जिससे यात्रियों को समय की बचत होगी। वहीं, झुंझुनूं जाने वाली बस एयर कंडीशनर (एसी) होगी, जो गर्मियों में यात्रियों को आरामदेह सफर का अनुभव देगी। यह कदम यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के लिए उठाया गया है।

मुरादाबाद सुबह 5 बजे चलेगी

पहली सेवा रेवाड़ी से मुरादाबाद के लिए नई बस शुरू की गई है, पहले 5:30 बजे चलती थी, लेकिन अब 5 बजे भी बस मुरादाबाद के लिए रवाना होगी। बस रेवाड़ी से सुबह 5 बजे शुरू होगी, जो 6 बजे गुरुग्राम, 7 बजे दिल्ली और 10:30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। 11 बजे वापस रेवाड़ी के लिए शुरू हो जाएगी, जो शाम 5 बजे तक रेवाड़ी स्टैंड पहुंच जाएगी।

झुंझुनूं 11:30 बजे चलेगी

तीसरी नई एसी बस की सेवा रेवाड़ी से झुंझुनूं के लिए सुबह 11:30 बजे शुरू की गई है। रेवाड़ी बस स्टैंड से सुबह 11:30 बजे बस रवाना होगी, जो 12:45 बजे गुरुग्राम पहुंचेगी। फिर 1:30 बजे धौलाकुआं पहुंचेगी। उसके बाद धौलाकुआं से वापस गुरुग्राम आएगी और 4 बजे रेवाड़ी बस स्टैंड पर आ जाएगी। फिर बस स्टैंड से चलकर वही बस 5:30 बजे नारनौल पहुंचेगी और 8 बजे झुंझुनूं पहुंच जाएगी। वापसी सुबह 5:40 बजे होगी, जो 8:15 पर रेवाड़ी बस स्टैंड पहुंच जाएगी।

अलवर की बस सुबह 8.30 बजे शुरू होगी

दूसरी सेवा रेवाड़ी से अलवर के लिए भी नई बस शुरू की गई है, जो दो चक्कर लगाएगी। पहले चक्कर के लिए रेवाड़ी स्टैंड से बस सुबह 8:30 बजे शुरू होगी। दूसरे चक्कर के लिए 1:45 बजे रेवाड़ी बस स्टैंड से बस शुरू होगी। पहले चक्कर में 8:30 बजे रेवाड़ी से शुरू होकर 9:15 पर कोटकासिम पहुंचेगी, फिर किशनगढ़ होती हुई 10:45 बजे अलवर पहुंचेगी। 11:10 पर वापसी रेवाड़ी के लिए चलेगी, जो 1:30 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। फिर दूसरे चक्कर में 1:45 बजे वापस रेवाड़ी से चलकर 4 बजे अलवर पहुंचेगी, जो 4:15 बजे रेवाड़ी के लिए वापस चल देगी।

तीन रूटों पर नई बस सेवा यात्रियों को मिलेगा लाभ : जीएम

रेवाड़ी रोडवेज महाप्रबधंक निरंजन शर्मा ने कहा कि मुरादाबाद, अलवर और झुंझुनूं के लिए 3 रूटों पर नई बस सेवाएं शुरू की हैं, जिससे यात्रियों को लाभ मिलेगा और उनके समय की बचत होगी। सफर के लिए यात्रियों को अधिक बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।