Movie prime

Roadways Fare Increased : हरियाणा रोडवेज का इस रुट पर सफर हुआ महंगा, पांच रुपये तक किराया बढ़ाया 

हिसार, सिरसा, फतेहाबाद सहित अन्य डिपो की 300 के करीब बसों का आवागमन होता है। हिसार बस स्टैंड गेट से बसें निकालने पर इन दोनों रूटों सफर चार से पांच रुपये महंगा हो जाएगा

 

हरियाणा रोडवेज यात्रियों की सुविधा के लिए हर कदम उठा रहा है। हरियाणा रोडवेज के एक फैसले से यात्रियों की जेब भारी पड़ने वाली है। यह किराया हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो द्वारा बढ़ाया गया है। हिसार बस स्टैंड से बुधवार से सिरसा व चंडीगढ़ की बसों को पिछले गेट से निकाला जाएगा। इस रूट पर हिसार, सिरसा, फतेहाबाद सहित अन्य डिपो की 300 के करीब बसों का आवागमन होता है।

पिछले गेट से बसें निकालने पर इन दोनों रूटों सफर चार से पांच रुपये महंगा हो जाएगा। साथ ही समय भी ज्यादा लगेगा। इन दोनों रूट की बसों को अब बस अड्‌डा के पिछले गेट से निकाला जाएगा। हिसार-चंडीगढ़ रूट पर छह किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ेगा। जिससे इस रूट पर किराये में पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

सिरसा रूट की बसों को पिछले गेट से जाने पर चार किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना होगा। इस रूट पर किराए में चार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।  हिसार बस स्टैंड से बसों को पिछले गेट से निकालकर वापस सिरसा रोड पर जाने व ढंदर पुल से होते हुए बरवाला रोड पर जाने पर दो किलोमीटर अतिरिक्त लगेगा।

रोडवेज की ओर से प्रशासन के आदेशों प शहर में ट्रैफिक जाम से बचाव के लिए बसों को बस अड्डा वर्कशाप के पिछले गेट से निकाला जाएगा। बुधवार से नियमित रूप से यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पिछले गेट से एक अगस्त से नियमित रूप से बालसमंद, भादरा रूट की बसों को निकाला जा रहा है। करीब 70 बसों को पिछले गेट से निकाला जाता है। वहीं अब बसों की संख्या और अधिक हो जाएगी।

इन रुट का इतना बढ़ाया किराया 

सिरसा रूट पर चार किलोमीटर बढ़ने पर चार रुपये और चंडीगढ़ रूट पर पांच रुपये किराया बढ़ जाएगा। इन दोनों रूट की बसों को पिछले गेट से निकाला जाएगा। शहर में ट्रैफिक जाम से बचाव के लिए धीरे-धीरे सभी रूटों की बसों को पिछले गेट से निकालने की तैयारी की जा रही है।