Movie prime

Haryana State Highway: जींद-सफीदों स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण की तैयारी हुई शुरू, पानीपत का सफर हो जाएगा अब आसान

जींद जिले में जींद-सफीदों स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण का रास्ता साफ होने के बाद अब इसके निर्माण हेतु प्रशासन द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि इस स्टेट हाईवे निर्माण में दोनों तरफ लगे पेड़ पिछले काफी समय से रोड़ा बने हुए थे। हालांकि पिछले दिनों वन विभाग को पेड़ लगाने हेतु 37 एकड़ जमीन मिलने के बाद इस हाइवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा जींद-सफिदों स्टेट हाईवे की चोड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
 

Jind-Safidon State Highway Update: हरियाणा प्रदेश में स्टेट हाईवे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिलकर राज्य में हाईवे का जाल बिछाने हेतु तेजी से कार्य कर रही है। प्रदेश के लोगों का सफर आसान बनाने हेतु जींद जिले में सफीदों और जींद के बीच बने स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण की तैयारी भी शुरू हो गई है। स्टेट हाईवे के निर्माण से जींद वासियों का सफर तो आसान होगा ही होगा साथ ही साथ दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगेगी। 

जींद जिले में जींद-सफीदों स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण का रास्ता साफ होने के बाद अब इसके निर्माण हेतु प्रशासन द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि इस स्टेट हाईवे निर्माण में दोनों तरफ लगे पेड़ पिछले काफी समय से रोड़ा बने हुए थे। हालांकि पिछले दिनों वन विभाग को पेड़ लगाने हेतु 37 एकड़ जमीन मिलने के बाद इस हाइवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा जींद-सफिदों स्टेट हाईवे की चोड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

10 मीटर चौड़ा किया जाएगा जींद-सफीदों स्टेट हाईवे 

हरियाणा प्रदेश में बने जींद-सफीदों स्टेट हाईवे के चोड़ीकरण का रास्ता अब साफ हो गया है। इस स्टेट हाईवे की चौड़ाई सात मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर की जाएगी। जाने के की आखिरी बाधा दूर हो गई है। वर्तमान में इस हाइवे पर ट्रैफिक का लोड अत्यधिक होने के कारण आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन जल्द ही जींद-सफीदों स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण कर आमजन को सफर के दौरान हो रही समस्याओं से मुक्ति दिलाने की तैयारी कर रहा है। 

बता दें कि इस हाईवे की चोरी कांड की घोषणा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सन 2021 में की गई थी। लेकिन पिछले काफी समय से इस रोड पर खड़े लगभग 6000 से अधिक पेड़ इस हाइवे के चौड़ीकरण में बाधा बन रहे थे। अब सरकार द्वारा वन विभाग को पेड़ लगाने हेतु जमीन मिलने के बाद तकरीबन 70 करोड़ की लागत से बनने वाले स्टेट हाईवे के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।