Movie prime

Haryana : हरियाणा में सबसे ज्यादा इन पांच जिलों में अविवाहित महिलाएं, सरकार के पास आया डाटा

हरियाणा में 25 सितंबर से सरकार की ओर से दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपए दिए जाने की शुरूआत की जाएगी।
 

हरियाणा सरकार की तरफ से लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने की तैयारी कर रही है। इसलिए योजना की पात्र महिलाओं का डाटा को इकट्ठा किया जा रहा है। जहां पर सामने आया कि हरियाणा के पांच जिलों में सबसे ज्यादा अविवाहित महिला व लड़कियां है। सरकार की तरफ से इन लड़कियों को भी लाडो लक्ष्मी योजना में शामिल किया जाएगा।

 हरियाणा में 25 सितंबर से सरकार की ओर से दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपए दिए जाने की शुरूआत की जाएगी। सरकार इसकी तैयारी में जुट गई है। तैयारियों को लेकर सरकार की और कर्मचारियों की छुट्टियां तक कैंसिल कर दी है। ताकि योजना को ठीक तरीके से सिरे चढ़ाया जा सके।

सरकार की ओर से योजना को लेकर पोर्टल का ट्रायल भी पूरा कर लिया है। अब पंचकूला में 25 सितंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में योजना लागू करते हुए एप लांच कर दिया जाएगा। प्रदेश में एक लाख से कम आय वाले परिवारों में करीब 21 लाख महिलाओं की उम्र 23 से 60 साल के बीच है। इनमें 23 से 45 साल की अविवाहित महिलाओं की संख्या 2,82,635 है।

जबकि 23 से 60 साल आयु की विवाहित महिलाओं का आंकड़ा 18,14,621 है। 25 सितंबर को एप लॉन्च करके पंजीकरण शुरू किया जाएगा। पात्र महिलाओं को एक नवंबर को हरियाणा दिवस से 2100 रुपए मासिक मदद मिलने लगेगी। परिवार पहचान प्राधिकरण के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने कहा कि उन्होंने फैमिली आईडी को लेकर कई जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए हैं। महिलाओं में लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर काफी उत्साह है। इस योजना ने विशेष रूप से बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में ठोस कदम रखा है।

इन जिलों में सबसे ज्यादा अविवाहित महिलाएं

लाडो लक्ष्मी योजना के तहत सरकार द्वारा इकट्ठा किए गए आंकड़े में सामने आया कि सबसे ज्यादा अविवाहित महिलाएं हिसार जिले में है। जहां पर हिसार में 23,409, यमुनानगर में 20,546, सिरसा में 20,209, नूंह में 18,869, करनाल में 17,083 महिलाएं अविवाहित हैं।

इन पांच जिलों में हैं सबसे ज्यादा विवाहित महिलाएं

जहां हिसार जिले में सबसे ज्यादा अविवाहित महिलाएं है, वहीं देखा जाए तो विवाहित महिलाओं के आंकड़े में भी हिसार जिला पहले स्थान पर है। हिसार में 1,52,386, नूंह में 1,33,070, सिरसा में 1,23,060, यमुनानगर में 1,17,307, करनाल में 1,11,367 महिलाएं विवाहित हैं।

छुट्टी के बावजूद कई विभागों के अफसर ड्यूटी पर रहे

लाडो लक्ष्मी योजना 25 सितंबर से शुरू होगी। सीएम नायब सिंह सैनी इसे पंचकूला से लांच करेंगे। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। सोमवार को राजकीय अवकाश के बावजूद समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा नागरिक संसाधन सूचना विभाग के अधिकारी योजना की औपचारिकताओं को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। मंगलवार को भी अवकाश के बावजूद अफसर डयूटी पर रहेंगे।