हरियाणा के इस गांव में बनेगा 20 एकड़ जमीन पर स्टेडियम, मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
हरियाणा के भिवानी जिले में आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम में बनने वाला है। इसकी सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 20 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम को महानगरों में बनने वाले स्टेडियम की तर्ज पर बनाया जाएगा, ताकि इसमें बड़े मैचों का आयोजन किया जा सके। यह खेल स्टेडियम गांव पिचौपा कलां में बनेगा। यह स्टेडियम भिवानी जिले का सबसे बड़े खेल स्टेडियम होगा। 20 एकड़ जमीन पर बनने वाले खेल स्टेडियम निर्माण पर 13 करोड़ की लागत आएगी। वहीं खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी करने के लिए हरी झंडी दे दी है।
सरकार के इस फैसले से 50 गांवों के युवा खिलाड़ियों को शहरी तर्ज की खेल स्टेडियम की सौगात मिलेगी। प्रदेश के दक्षिण हरियाणा में आजादी से पहले ही कुश्ती, कबड्डी, मुक्केबाजी, वालीबाल सहित अन्य खेलों से संबंधित नामचीन खिलाड़ी पैदा हुए। लेकिन मौजूदा समय में इस रेतीले क्षेत्र में खिलाड़ियों को नाममात्र भी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
पूर्ववर्ती सरकार में जहां राजीव गांधी खेल स्टेडियम बनाए गए वहीं भाजपा सरकार ने पिछले 11 साल में क्षेत्र के ग्राम स्तर पर दो दर्जन से अधिक गांवों में खेल व्यायामशालाएं बनाई। लेकिन अभी तक कुछ में ही खेल प्रशिक्षक व योग साधक नियुक्त हैं। भाजपा सरकार ने वर्ष 2018 में गांव पिचौपा कलां में खेल स्टेडियम निर्माण की घोषणा की लेकिन बाद में यह योजना कागजों में दब गई।
मौजूदा भाजपा की तीसरे चरण की सरकार में क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व युवाओं की मांग पर विधायक उमेद पातुवास ने जिले खेल सुविधाएं ना होने व घोषणा के बावजूद बजट जारी ना करने का मुद्दा उठाया। जिस पर खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय ने गांव पिचौपा कलां में खेल स्टेडियम की मांग को स्वीकृति देते हुए वित्त विभाग से रातोंरात लगभग 13 करोड़ का बजट स्वीकृत करवा कर टेंडर जारी करने की प्रकिया आरंभ कर दी है। इसी माह के अंतिम सप्ताह में टेंडर के बाद जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कराने में जुट गया है
अत्याधुनिक खेल सुविधाओं से युवाओं का भविष्य बनेगा उज्जवल
जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, भाजपा जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुनील हड़ौदी, दी केंद्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास, पंचायत समिति चेयरमैन प्रतिनिधि आनंद फौजी, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष शमशेर पंचगावां, रविंद्र कोच भांडवा, रामनिवास पिचौपा, जगदेव हड़ौदा, विकास कादमा इत्यादि ने विधायक उमेद पातुवास का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि खेल सुविधाओं से वंचित बाढड़ा उपमंडल के गांव पिचौपा कलां में 13 लाख के बड़े बजट से 18 माह में अत्याधुनिक खेल सुविधा उपलब्ध होने से युवाओं का खेल क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य बनेगा।