Movie prime

Haryana : लेह में शहीद हुआ हरियाणा का लाल, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल 

 
Haryana : हरियाणा का बेटा लह में शहीद हो गया है। सोहना खंड के गांव अभय पुर के रहने वाले 34 साल के प्रीतम सिंह लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं। शाहिद प्रीतम सिंह लेह में तैनात थे।
 सामने जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन की कमी के वजह से शहीद प्रीतम सिंह को अचानक तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां-वह मौत से जिंदगी की जंग हार गए।
पार्थिव शरीर को सैन्य टुकड़ी द्वारा उनके पैतृक गांव अभयपुर में लाया गया, जहा में हजारों लोगों के काफिले के साथ बंदे मातरम व भारत माता की जय के उदघोषों के बीच उनको गांव की शमशान भूमि ले जाया गया। जहां पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
हवलदार शहीद प्रीतम सिंह  लेह की 5014 ASC बटालियन में तैनात थे, जिनके पिता व चाचा ताऊ भी भारतीय सेना में रहकर मां भारती के लिए समर्पित रह चुके है।
14 साल पहले प्रीतम सिंह भी मां भारती की रक्षा करने के लिए भारतीय सेना में भर्ती हुए थे, जो अपनी शहादत देने के बाद अपनी वीरांगना पत्नी 12 वर्षीय बेटा प्रतीक व 9 वर्षीय बेटी पंछी छोड़ गए है।