Movie prime

Hisar Airport : हिसार एयरपोर्ट से अब चंडीगढ़ के लिए 3 दिन व जयपुर 2 दिन जाएगी फ्लाइट

महाराजा अग्रसेन एक्स्पोर्ट से हवाई सेवाओं को लेकर विंटर शेड्यूल जारी कर दिया गया है

 

हिसार से फ्लाइट को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। महाराजा अग्रसेन एक्स्पोर्ट से हवाई सेवाओं को लेकर विंटर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। हिसार एयरपोर्ट से अब हरियाणा व राजस्थान की राजधानी के लिए फ्लाइट बढ़ाई गई है। हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ अब सप्ताह में तीन दिन हिसार से फ्लाइट नाहएगी।

पहले यह सप्ताह में दो दिन थी। ऐसे ही राजस्थान की राजधानी जयपुर के लिए अब सप्ताह में दो दिन फ्लाइट जाएगी। पहले यह सप्ताह में एक दिन थी। नए शेड्यूल में फिलहाल जम्मू व अहमदाबाद की फ्लाइट का शेड्‌यूल जारी नहीं किया गया है। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि यह शेड्यूल भी कभी भी जारी हो सकता है। वहां दोनों स्थानों पर भी फ्लाइट शुरू की जानी हैं।

टाइमिंग में भी किया बदलाव

सर्दी के सीजन को देखते हुए फ्लाइट की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है। सभी फ्लाइट अब पहले से देरी से आएंगी। सर्दियों के सीजन की सभी फ्लाइट आधे घंटे से लेकर 40 मिनट देरी से उड़ान भरेंगी। चढ़ीगढ़ के लिए शुरू की गई उड़ान को लेकर पहले सोमवार व बुधवार निर्धारित किया गया जो अब बदलकर मंगलवार, वीरवार व शनिवार किया गया है। जयपुर के लिए पहले हर शुक्रवार को पलाइट यी अब शनिवार व रविवार को की गई है।

जम्मू व अहमदाबाद के लिए शुरू होनी है फ्लाइट जम्मू व अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू की जानी है। हालांकि विंटर सौजन में इसका भी रोड्यूल जारी होना था। विंटर सीजन का देश भर का शेड्‌यूल जारी हो चुका है लेकिन हिसार से जम्मू व अहमदाबाद का कोई रोड्यूल इसमें शामिल नहीं है। एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जम्मू व अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू होगी।

FROM AROUND THE WEB