हरियाणा के इन जिलों से होकर चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन, 190 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी रफ्तार
Haryana News: इंडियन रेलवे के द्वारा जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को फॉलो किया जा रहा है। रेलवे ने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देश का पहला हाइड्रोजन ट्रेन चलाने का फैसला किया है जो कि हरियाणा से होकर भी गुजरेगी। देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन हरियाणा में सोनीपत जींद क्षेत्र पर 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।
90 किलोमीटर का दूरी करेगी तय
हाइड्रोजन ट्रेन देश की पहली प्रदूषण रहित ट्रेन होगी जिसके चलने से जीरो कार्बन उत्सर्जन होगा। यह ट्रेन पर्यावरण के दृष्टिकोण से बेहद खास होगा। यह 90 किलोमीटर का सफर तय करेगी जिसमें 8 से 10 डब्बे होंगे।
इस ट्रेन के चलने से नहीं फैलेगा प्रदूषण
हाइड्रोजन ट्रेन के चलने से प्रदूषण बिल्कुल भी नहीं फैलेगा। यह जीरो कार्बन उत्सर्जन ट्रेन होगा जो की प्रदूषण कम करने के लिए बनाया गया है।
रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे हाइड्रोजन स्टोर
हरियाणा के जींद जिले के रेलवे स्टेशन पर 3,000 किलो हाइड्रोजन स्टोर के लिए प्लांट बनाया जा रहा है। अंडरग्राउंड स्टोरेज भी जींद रेलवे स्टेशन पर तैयार हो रहा है। स्टेशन की छतों पर इकट्ठा पानी यहां पहुंचेगा। हाइड्रोजन ट्रेन के ऑपरेशन के लिए मशीनें मंगवाई गई हैं। दिसंबर-जनवरी में हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल रन करवाया जाएगा। इसी वित्त वर्ष में इसको नियमित रूप से चलाए जाने की संभावना