श्रीसांवलिया सेठ के भंडार से पहले चरण में 10.25 करोड़ की गणना, दूसरे चरण में भंडार की राशि की गणना सोमवार को
Jan 18, 2026, 11:15 IST
RNE Network.
हर बार की तरह इस बार भी चितौड़गढ़ के कृष्णधाम सांवलिया जी मंदिर के भंडार में भक्तों ने दिल खोलकर दान दिया है। चढ़ावा चढ़ाया है। यहां आने वाले भक्त अपने व्यापार तक में सांवलिया सेठ की हिस्सेदारी रखते है और हर बार हिस्सेदारी की धनराशि चढ़ाने आते है। सांवलियाजी के दरबार मे देश भर से भक्त पहुंचते है।
कृष्णधाम सांवलियाजी मंदिर में शनिवार को भगवान का भंडार खोला गया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई पहले दौर की गिनती में 10 करोड़ 25 लाख रुपये की नकद राशि प्राप्त हुई। रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ और बैंक अवकाश होने के कारण गणना कार्य स्थगित रहेगा। अब शेष राशि की गिनती सोमवार को की जाएगी।

