Haryana News: हरियाणा में अगले 2 दिन इंटरनेट हो सकता है बंद, गृह सचिव ने इंटरनेट को लेकर दिया बड़ा बयान
हरियाणा में अगले दो दिन इंटरनेट सेवा को सरकार द्वारा बंद किया जा सकता है। इंटरनेट सेवा को बंद करने का अधिकार हर जिले के डीसी को दिया गया है। डीसी अपने जिले में इंटरनेट की सेवा को उन जगह पर बंद कर सकता है जहां पर संवेदनशील परीक्षा केंद्र है। यह जानकारी हरियाणा की गृह सचिव डॉ सुमिता मिश्रा ने दी। हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को सीईटी 2025 की परीक्षा होने वाली है।
इस परीक्षा को नकल रहित करवाने के लिए हरियाणा सरकार हर कदम उठा रही है। जहां पर हर परीक्षा केंद्र के बाहर सरकार द्वारा BNS 163 लगा दी गई है। जहां पर परीक्षा केंद्र के पास किसी को खड़ा होने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा हरियाणा परीक्षार्थी की गंभीरता से चेकिंग करने के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा केंद्र में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी है और फ्लाइंग में तैनात है उनको भी मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी। इसलिए परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी मोबाइल नहीं जाएगा।
संवेदनशील केंद्रों पर इंटरनेट सेवा होगी बाधित
गृह सचिव ने बताया कि हरियाणा सरकार का ध्येय है कि परीक्षा नकल रहती हो। इसके लिए सरकार द्वारा पहले ही उन परीक्षा केंद्रों की सीआईडी के माध्यम से पता लगाया है जहां पर थोड़ी बहुत गड़बड़ हो सकती ह। ऐसे प्रदेश में करीब150-200 सेंटर संवेदनशील है। इसलिए इन संवेदनशील केंद्रों से प्रश्नपत्र लीक नहीं हो, इसके लिए वहां पर इंटरनेट सेवा को बाधित किया जा सकता है।
इसका फैसला संबंधित जिले के डीसी को लेना है, अगर उनको जरूरत महसूस हुई तो वह इंटरनेट सेवा को बंद करवा सकता है। अगर इन परीक्षा केंद्रों पर इंटरनेट सेवा बाधित हुई तो आसपास के क्षेत्र के लोगों की भी इंटरनेट सेवा बंद हो जाएगी।
प्रश्नपत्र लीक करने वालों पर नजर
सीईटी परीक्षा के प्रश्नपत्र को लीक करने से रोकने के लिए प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है। सरकार द्वारा ऐसे लोगों की पहचान की गई है जो पहले किसी न किसी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने में शामिल रहे है। इसलिए इन संदिग्ध लोगों पर प्रशासन की टीम नजर बनाए हुए है।