Movie prime

Internet service suspend : हरियाणा के दो जिलों में इंटरनेट सेवा सस्पेंड, शॉर्ट मैसेज सर्विस भी बंद 

महिला शिक्षक की मौत के मामले पर अफवाह फैलाने से रोकने के लिए उठाया कदम 
 
 

हरियाणा सरकार द्वारा शांति बनाए रखने के लिए दो जिलों के इंटरनेट सेवा को दो दिन के लिए बंद कर दिया है। इस दौरान इन जिलों में इंटरनेट के साथ एसएमएस सेवा भी काम नहीं करेगी। आपको बता दे कि भिवानी में शिक्षक मनीषा की संदिग्ध मौत हो गई थी। जहां पर पुलिस ने इस मौत को आत्महत्या बताया है, लेकिन परिवार व गांव के लोग इसे हत्या करके शव को डालने का आरोप लगाया है।

इस दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह नहीं फैले, इसके लिए सरकार की तरफ से भिवानी व उसके साथ लगते जिले चरखीर दादरी में इंटरनेट सेवा को दो दिन के लिए बंद कर दिया है। सरकार की तरफ से जारी आदेश में बताया कि मंगलवार 11:00 बजे से लेकर 21 अगस्त दोपहर 11:00 बजे तक के लिए इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है।

यह आदेश हरियाणा के गृह विभाग के फैसले के अनुसार लिया गया है। ऐसे में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, एसएमएस सेवाओं तथा अन्य डोंगल सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेगी। सरकार ने यह फैसला सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री एवं झूठी अफवाहें फैलाकर सार्वजनिक सुविधाओं में बाधा डालने, सार्वजनिक संपत्तियों एवं संसाधनों को नुकसान पहुंचाने और जन-शांति एवं कानून व्यवस्था को बाधित करने की संभावना है

आदेश में लिखा गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर इत्यादि तथा मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहें फैलने से उकसाए गए भीड़ की ओर से आगजनी, तोड़फोड़ और अन्य प्रकार की हिंसक गतिविधियों के जरिए जन-जीवन एवं संपत्ति को गंभीर क्षति हो सकती है।

अतः, दूरसंचार अधिनियम, 2023 की धारा 20 तथा दूरसंचार (सेवाओं का अस्थायी निलंबन) नियम, 2024 के नियम 3 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भिवानी और चरखी दादरी की सीमा में में बल्क एसएमएस (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) तथा सभी डोंगल सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित की जाती हैं।

हालांकि वॉयस कॉल सेवाएं चालू रहेंगी। हरियाणा के सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को इस आदेश की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी।