Movie prime

Jbt Teacher Action : हरियाणा के दस जिलों के इन जेबीटी शिक्षक व प्राचार्यों पर गिरेगी गाज, जाने पूरा मामला 

 

हरियाणा में दस जिलों के जेबीटी अध्यापक व प्राचार्य पर शिक्षा विभाग ने गाज गिराने की तैयारी कर ली है। इसमें दस जिलों के 89 जेबीटी शिक्षक व कुछ प्राचार्य शामिल है। विभाग की तरफ से इन जेबीटी अध्यापक व प्राचार्य की लिस्ट को तैयार कर लिया और इन पर वित्तीय अनियमितता के तहत कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में इन शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। यह जेबीटी अध्यापक वर्ष 2017 बैच के है और इन पर नेशनल पीरियड एरियर के गलत भुगतान लेने का आरोप है। ऐसे में विभाग की तरफ से लंबे समय से जांच की जा रही थी। 

विभाग द्वारा वर्ष 2021 में नोशनल लाभ का आदेश जारी किया गया था, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि मार्च 2019 से मार्च 2021 तक के वास्तविक रेगुलर सर्विस पीरियड के अनुसार ही पे-डिफरेंस एरियर दिया जाएगा। लेकिन कुछ जिलों में डीडीओ स्तर पर आदेशों का उल्लंघन करते हुए एडहॉक अवधि को भी रेगुलर सर्विस मान लिया गया और अतिरिक्त एरियर जारी कर दिया गया।

दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

विभाग ने 2021-22 में ही रिकवरी और शॉ-काज़ नोटिस जारी कर दिए थे, लेकिन इसके बावजूद अतिरिक्त भुगतान की वसूली नहीं हो सकी। अब निदेशालय ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से संबंधित सभी शिक्षकों और प्राचार्यों की वर्तमान पोस्टिंग, साथ ही उनके स्तर पर जारी सैंक्शन ऑर्डर की प्रतियां तत्काल भेजने को कहा है। दोषी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जाने पूरा मामला 

वर्ष 2012 में 9455 जेबीटी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। कानूनी विवादों के चलते इनकी नियुक्ति मई 2017 में कराई गई। बाद में मेरिट विवाद के बाद कई अभ्यर्थियों को दिसंबर 2017 में एडहॉक आधार पर समायोजित किया गया। इसी सेवा अवधि को गलत तरीके से लाभ में शामिल किए जाने पर मामला सामने आया। अधिकारियों का कहना है कि सभी जानकारी निदेशालय को भेज दी गई हैं। आगामी कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।

FROM AROUND THE WEB