Jind ACB raid : तालाब की पेमेंट करने की एवज में हरियाणा नपा चेयरमैन रिश्वत लेते हुए पकड़ा
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। जहां पर जुलाना के नगर पालिका के चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा व उसके अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट को दो लाख 27 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। नगर पालिका चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा लगभग एक साल पहले भाजपा की टिकट पर जुलाना नगर पालिका से चेयरमैन चुने गए थे।
उन पर जुलाना में तालाब के सौदर्यीकरण का काम कर रहे ठेकेदार की पेमेंट करने की एवज में दो लाख 27 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। डा. संजय जांगड़ा व उसके रिसेप्शनिस्ट सतबीर के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी ने बताया कि भिवानी के ठेकेदार मनोज कुमार ने शिकायत दी थी कि उसने जुलाना के तालाब की सौदर्यीकरण व खुदाई का ठेका लिया हुआ है। जहां पर तालाब की पेमेंट करने के लिए नगर पालिका जुलाना में बिल लगाए हुए है, लेकिन नगर पालिका चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा बिलों के पास करने के नाम पर दो से ढ़ाई प्रतिशत कमीशन की मांग रहा है।
रिश्वत नहीं देने पर बिल पास नहीं करने की धमकी दे रहा है। इसके कारण वह परेशान हो चुका है। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापमार दल का गठन किया। जहां पर ठेकेदार के आरोप के आधार पर दो लाख 27 हजा रुपये पाउंडर लगाकर दे दिए। जब ठेकेदार ने नगर पालिका चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा से संपर्क किया तो उसको जुलाना स्थित उसके अस्पताल पर बुला लिया।
जहां पर रिश्वत के रुपये अस्पताल के काउंटर पर बैठे रिसेप्शनिस्ट सतबीर को देने की बात कही। उसके कहे अनुसार ठेकेदार ने रिश्वत के राशि रिसेप्शनिस्ट सतबीर को दे दी। इशारा मिलते ही टीम ने छापा मार दिया और रिसेप्शनिस्ट के पास से रिश्वत के रुपये बरामद कर लिए। उसके हाथ धुलवाने पर उनका रंग गुलाबी हो गया।
पुलिस ने अस्पताल में मौजूद नगर पालिका जुलाना के चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा को भी हिरासत में ले लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने डा. संजय जांगड़ा व रिसेप्शनिस्ट सतबीर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम इस मामले में जांच कर रही है।