केदारनाथ धाम के कपाट कल भक्तों के लिए बंद किये गए
Oct 24, 2025, 12:31 IST
RNE NETWORK.
रुद्रप्रयाग में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट कल भक्तों के लिए बंद कर दिए गए। शीतकाल के कारण हर साल कपाट बंद होते है। केदारनाथ धाम में कड़ी सर्दी पड़ती है और बर्फबारी होती है। उस वजह ज़के कपाट बंद किये जाते है।
शीतकाल के लिए बाबा केदारनाथ की डोली ऊखीमठ के लिए कल रवाना हो गयी। चार धामों में से तीन धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए है। गंगोत्री धाम बुधवार को बंद हो गया था। केदारनाथ व यमुनोत्री धाम के कपाट गुरुवार को बंद हो गए। बद्रीनाथ धाम के कपाट कल 25 नवम्बर को बंद होंगे। इस बार चार धामों के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त देशभर से पहुंचे।

