Movie prime

Khatu Shyam Temple::इतने दिन नहीं होंगे खाटू श्याम बाबा के दर्शन, मंदिर प्रशासन ने दी जानकारी, देखें

 

Khatu Shyam Temple खाटू श्याम मंदिर देश के बड़े मंदिरों में से एक है। बड़े पैमाने पर भक्त बाबा के दर्शन करने हर महीने जाते हैं।  कई बार ऐसा होता है मंदिर में भारी भीड़ हो जाती है इसलिए अब मंदिर प्रशासन ने सैटरडे की रात मंदिर बंद करने का फैसला लिया है।

 अगले महीने अगर आपको खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने जाना है तो आपको मंदिर प्रशासन के द्वारा जारी किए गए सूचना के बारे में जानना चाहिए। अगले महीने खाटू श्याम मंदिर बंद रहने वाला है ऐसे में आपको  मंदिर प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी के बारे में अवश्य पता होना चाहिए।

07 सितंबर 2025 (रविवार) को चन्द्रग्रहण होने और दिनांक 08 सितंबर 2025 (सोमवार) को बाबा श्याम का तिलक होने के कारण दिनांक 06 सितंबर 2025 को रात्रि 10 बजे से दिनांक 08 सितंबर 2025 को सांय 5 बजे तक बाबा श्याम के दर्शन आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे। कृपया भक्तगण इस समयावधि के उपरान्त ही दर्शन हेतु पधारें। यह जानकारी श्री श्याम मंदिर कमेटी (रजि.) खाटूश्यामजी (सीकर) की ओर से दी गई है।