अजमेर में चल रहा ख्वाजा का 814 वां उर्स, जायरीनों की भीड़
Dec 27, 2025, 10:06 IST
RNE Network.
सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 814 वें उर्स में आये हुए जायरीन ने कल जुम्मे की नमाज अदा की। उर्स के चलते देश भर से बड़ी संख्या में लोग अजमेर की इस दरगाह में पहुंच रहे है।

उर्स में आने वालों के रहने के लिए व उनके वाहनों को खड़ा करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए है। देश के बड़े नेताओं व लोगों की तरफ से रोज चादर चढ़ाई जा रही है। दरगाह में सूफी गीत लगातार गूंज रहे है।
कल शुक्रवार को जुम्मे की नमाज शहर काजी तौसीफे अहमद सिद्दीकी ने नमाज अदा कराई। आज कुल की रस्म होगी। शाही चौकी के कव्वाल महफ़िल खाना में रंग और बधावा पढ़ेंगे। मलंग - कलंदर परंपरानुसार दागोल की रस्म अदा करेंगे। जन्नती दरवाजे को बंद किया जायेगा।

