एक फरवरी से नई कारों के फास्टैग पर केवाइवी प्रक्रिया होगी खत्म, दुरुपयोग की शिकायतें मिलने के बाद निर्णय लिया गया
Jan 2, 2026, 10:07 IST
RNE Network.
नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ( एनएचएआइ ) ने 1 फरवरी से नई कार, जीप और वैन के लिए जारी किए जाने वाले फास्टैग पर ' अपने वाहन को जानें ' ( केवाइवी ) प्रक्रिया लागू नहीं करने का निर्णय लिया है।

एनएएचआई ने स्पष्ट किया है कि कारों के लिए पहले से जारी किए फास्टैग पर भी केवाइवी को नियमित शर्त के रूप में लागू नहीं किया जायेगा। यानी जिन वाहन मालिकों के फास्टैग पहले से ही सक्रिय है, उन्हें केवाइवी कराने की जरूरत नहीं होगी। एनएचएआई ने कहा कि फास्टैग ढीला होने, गलत तरीके से जारी होने या दुरुपयोग की शिकायतें मिलती है, तो ऐसी स्थिति में केवाइवी प्रक्रिया अपनाई जा सकती है।

