Lado Lakshmi Yojana : हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना में किया बड़ा बदलाव, अब हर माह नहीं दो किस्तों में मिलेगी राशि
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिसार में लाडो लक्ष्मी योजना में बदलाव की घोषणा
हरियाणा सरकार की तरफ से लाडो लक्ष्मी योजना में बड़ा बदलाव कर दिया है। जहां पर लाडो लक्ष्मी येाजना में बदलाव की घोषणा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिसार में आयोजित कार्यक्रम में की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिलाओं से संबंधित कई घोषणाएं की गई। मुख्यमंत्री योजना की आर्थिक सहायता वितरण प्रणाली में एक बड़ा परिवर्तन करने की घोषणा की है, जिसका सीधा लाभ महिलाओं को मिलेगा।
एकमुश्त पैसा मिलने से स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणा की कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता अब मासिक रूप से नहीं, बल्कि दो बड़ी किश्तों में वितरित की जाएगी। सीएम सैनी का मानना है कि छोटी-छोटी मासिक किश्तों के बजाय, यदि महिलाओं को एक साथ बड़ी राशि दी जाती है, तो वे उसका बेहतर उपयोग कर पाएंगी। इस राशि का इस्तेमाल वे स्वरोजगार शुरू करने या किसी छोटे व्यवसाय में निवेश करने के लिए कर सकती हैं। यह कदम महिलाओं को वित्तीय रूप से अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
खाप पंचायतों से नशे के खिलाफ सहयोग की अपील
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सामाजिक मुद्दों पर भी जोर दिया। उन्होंने खाप पंचायतों की भूमिका की सराहना कर कहा कि खापों ने नशे के खिलाफ चल रहे सरकारी अभियान में सहयोग किया है। उन्होंने खाप पंचायतों से आग्रह किया कि वे युवाओं को नशे से दूर रखने की मुहिम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाना जारी रखें। सीएम सैनी ने दादा बाढ़ देव के सिद्धांतों का उल्लेख कर कहा कि उनकी सरकार उन्हीं के सिद्धांतों कर्म और चरित्र की पहचान पर काम कर रही है।
युवाओं के लिए नौकरियों का ऐलान
मुख्यमंत्री ने युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कई अहम घोषणाएं कीं हैं। सीएम ने याद दिलाया कि उन्होंने शपथ लेने से पहले 25,000 युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा किया। यह उनकी सरकार की प्राथमिकता है। रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए राज्य में नई आईएमटी (इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप) खोलने की भी घोषणा की गई, जिससे औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
गांव के विकास से जुड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने गांव खरक पूनिया के विकास से जुड़ी कई घोषणाएं कीं, जो प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया की मांग पत्र पर आधारित थीं। गांव के स्कूल को मॉडल संस्कृत मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसका नामकरण दादा बाढ़ देव के नाम पर किया जाएगा। गांव में एक सामुदायिक केंद्र बनाने और एक पुस्तकालय खोलने की भी घोषणा की गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को हरियाणा आएंगे
सीएम सैनी ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को हरियाणा आएंगे और दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सीएम ने गुरु तेग बहादुर के 350वें जन्मोत्सव और गीता महोत्सव का भी उल्लेख किया। उन्होंने गुरु तेग बहादुर के बलिदान की कहानी सुनाई और बताया कि कैसे औरंगजेब के क्रूर अत्याचारों से कश्मीरी पंडितों को बचाने के लिए गुरु तेग बहादुर ने अपना शीश बलिदान कर धर्म की रक्षा की थी।
50 वादे पहले साल में ही पूरे किए
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि 2024 विधानसभा चुनाव से पहले संकल्प पत्र में किए गए 217 वादों में से पहले साल में ही 50 वादे पूरे कर दिए गए थे। इसी मंच से, भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया ने राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि पहले हरियाणा का मुख्यमंत्री केवल एक जाति का प्रतिनिधित्व करता था, लेकिन अब राज्य का मुख्यमंत्री पूरी कौम का है। उन्होंने इस आयोजन के लिए प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया को बधाई दी। कार्यक्रम में हरियाणा के अलावा राजस्थान से भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

