Land Acquisition : हरियाणा में 65 साल बाद किसानों पर होगी नोटों की बारिश, पोर्टल पर जमीन बेचने का आवेदन मांगेगी सरकार
हरियाणा में वर्ष 1960 में अधिग्रहण की गई जमीन का किसानों को अब मुआवजा मिलेगा। हालांकि उस समय पीडब्ल्यूडी ने किसानों की जमीन का अधिग्रहण किए बिना ही रोड बना दिया था, जिसका असर अब देखने को मिल रहा है। अब किसान कोर्ट में गए तो मामला खुल गया और कोर्ट ने किसानों की जमीन देने के लिए कहा, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग अब जमीन के बदले में मुआवजा देने के लिए तैयार हो गया है।
यह मामला पानीपत शहर का है। कोर्ट के आदेश के बाद 29 अगस्त को दर्पण सिनेमा वाले संजय गुप्ता को सड़क पर ही उनकी जमीन का कब्जा दिया गया। कई अन्य किसान भी हैं, जिन्होंने सेशन कोर्ट से केस जीत लिया है। उन्हें भी जल्द पानीपत के बरसत रोड पर कब्जा मिलेगा। इस समस्या का हल निकालने के लिए पीडब्ल्यूडी ने अब किसानों से उनकी जमीन खरीदने का फैसला किया है।
विभाग जल्द ही ई-भूमि पोर्टल पर जमीन खरीदने की इच्छा जाहिर करेगा। किसान पोर्टल पर जमीन का रेट बताकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक हाई परचेजिंग कमेटी किसानों के साथ रेट पर समझौता करेगी, जिससे बरसत रोड फिर से पुराने स्वरूप में आ जाएगा।
2 जगहों पर कब्जा ले चुके किसान
अजीजुल्लापुर के सामने कुटानी गांव के किसान रणवीर अपनी 660 वर्गगज जमीन पर कब्जा ले चुके हैं, जिससे सड़क टेढ़ी हो गई है। अब पीवीआर के पास एक और किसान को कब्जा मिला है। इसके अलावा, आरएसएस प्रचारक रहे स्वर्गीय रघुवीर सैनी, अंसल निवासी विरेंद्र शर्मा और इंसार बाजार निवासी राजकपूर और भारत भूषण भाइयों की भी 3-3 बीघा से ज्यादा जमीन है। ये सभी केस जीत चुके हैं और कब्जा लेंगे।
हर मिनट गुजरते हैं 53 वाहन
बरसत रोड पर पीक टाइम में हर मिनट 53 से ज्यादा वाहन चलते हैं। निगम के वार्ड 1, 2, 3 और 4 इस सड़क से जुड़े हैं। यहां की 20 से ज्यादा कॉलोनियों के रास्ते बंद हो गए हैं। इसके अलावा, अजीजुल्लापुर, भैंसवाल, चंदौली, खोतपुरा, गढ़ सरनाई, पल्हेड़ी, हरिसिंहपुरा, फरीदपुर, पुंडरी, अलीपुर जैसे 12 से ज्यादा गांवों के रास्ते भी इस रोड से जुड़े हैं।
जमीन की कीमत मिल जाएगी
पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन सवित कुमार पन्नू ने कहा कि कोर्ट के आदेश के कारण ही बरसत रोड पर किसान को कब्जा दिया गया। इसका हल निकालने के लिए विभाग जल्द ही ई-भूमि पोर्टल पर जमीन खरीदने की इच्छा जाहिर करने जा रहा। इससे किसानों को उनकी जमीन की कीमत मिल जाएगी और हमें सड़क के लिए जमीन। जिससे इस समस्या का समाधान होगा।