31 जनवरी तक जमा कराने होंगे जीवन प्रमाण पत्र, प्रदेश के पेंशनरों को यह काम करना है, वित्त विभाग ने तिथि बढ़ाई
Updated: Dec 23, 2025, 09:20 IST
RNE Network.
खुश खबर। बड़ी राहत दी गयी है। राज्य सरकार ने अपने पेंशनरों को एक बार फिर बड़ी राहत दी है। हर पेंशनर्स को हर साल जीवन प्रमाण पत्र अपनी पेंशन को पाने के लिए देना पड़ता है। इस बार सरकार ने इस प्रमाण पत्र को देने की तिथि एक बार बढ़ा दी है ताकि कोई भी पेंशनर्स सुविधा से वंचित न रहे।

प्रदेश के पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की तिथि 12 दिसम्बर से बढ़ाकर 31 जनवरी 2026 कर दी गयी है। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी किए है। प्रदेश में कुल 5, 87, 361 पेंशनर्स है। इनमें से केवल 4, 72, 647 ने अब तक प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये है।

