लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमांड ने तनोट ब्रिगेड एवं ‘रसेल वाइपर्स’ का किया दौरा
RNE.
लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमांड ने हाल ही में तनोट ब्रिगेड एवं ‘रसेल वाइपर्स’ का दौरा किया। इस अवसर पर उन्हें संचालित विभिन्न ऑपरेशनल, प्रशिक्षण एवं प्रशासनिक पहलों की विस्तृत जानकारी दी गई।
आर्मी कमांडर ने सभी रैंकों द्वारा प्रदर्शित उच्चतम स्तर की पेशेवर दक्षता, समर्पण एवं संचालन तत्परता की सराहना की। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में ऑपरेशनल प्रभावशीलता बढ़ाने हेतु फार्मेशन के निरंतर प्रयासों और उत्कृष्ट योगदान की भी प्रशंसा की।
इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने ब्रिगेड द्वारा उठाए गए आगामी सोच वाले नवाचार प्रयासों पर विशेष ध्यान दिया, जिनमें ड्रोन इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास, तकनीकी समावेशन के उपाय तथा इंटीग्रेटेड हेल्थ सेंटर की स्थापना शामिल है। इन पहलों ने ऑपरेशनल क्षमताओं के साथ-साथ सैनिक कल्याण को भी सशक्त किया है।
आर्मी कमांडर ने सभी रैंकों के साथ बातचीत करते हुए उन्हें बदलती युद्ध प्रणाली के अनुरूप सदैव तैयार रहने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बल दिया कि सभी रैंक अपने प्रशिक्षण मानकों की नियमित समीक्षा करें तथा युद्ध अभ्यासों, टैक्टिक्स, टेक्नीक्स, प्रक्रियाओं और अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाकर अपनी दक्षता में निरंतर सुधार लाएँ।
आर्मी कमांडर ने फार्मेशन की क्षमताओं पर पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए सभी पदों के अदम्य साहस, निष्ठा और टीम भावना की सराहना की, जो कमांड स्तर के सभी अभियानों और लक्ष्यों की सफल पूर्ति में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।
यह दौरा सप्त शक्ति कमांड की ऑपरेशनल तत्परता, नवाचार और सैनिक कल्याण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का सशक्त प्रतीक रहा।