Movie prime

Manager caught taking bribe : किसान को लोन देने की एवज में रिश्वत लेते हुए बैंक मैनेजर पकड़ा, रिश्वत नहीं देने पर लोन देने से कर रहा था मना

गांव नाढोड़ी के किसान कृष्ण कुमार से 6 लाख रुपये के लोन को मंजूरी देने के बदले 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
 

हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी की टीम ने रिश्वत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जहां पर किसान को लोन देने की एवज में  रिश्वत लेते हुए बैंक मैनेजर को पकड़ा है। बैंक मैनेजर लोन की एवज में 70 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था और पहली किश्त के तौर पर 10 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था। जहां पर एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया है। बैंक मैनेजर द फतेहाबाद जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक शाखा भूना में तैनात था। 

गांव नाढोड़ी के किसान कृष्ण कुमार से 6 लाख रुपये के लोन को मंजूरी देने के बदले 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। किसान द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरों को दी शिकायत में बताया कि उसने खेतों में अंडरग्राउंड पाइपलाइन डालने के लिए लोन आवेदन किया था। जहां पर  लोन के लिए उसने सभी दस्तावेज भी द फतेहाबाद जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक शाखा भूना में जमा करवा दिए थे।

इसके बावजूद भी उसको लोन नहीं मिल रहा था। इसके बावजूद बैंक अधिकारी उसे लगातार टालता रहा। इसके बाद बैंक के मैनेजर रामफल बिश्नोई से मिला तो उसने लोन पास करवाने की एवज में रिश्वत की मांग की। जहां पर उसने बताया कि छह लाख रुपये का लोन पास करवाने की एवज में उसको 70 हजार रुपये देने होंगे। जहां पर किश्तों में रिश्वत की राशि देने की सहमति जता दी।

जहां पर मैनेजर द्वारा परेशान होकर उसकी शिकायत एसीबी की टीम को दी। शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने छापामार दल का गठन किया। जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए मैनेजर को 15 हजार रुपये की पहली किस्त लेते मौके पर पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है और एसीबी मामले की आगे जांच कर रही है।
 

FROM AROUND THE WEB