Movie prime

Millet Purchase : किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, बाजरे पर प्रति क्विंटल पर 625 रुपये की मिलेगी भावांतर राशि

किसी किसान की खुली बोली पर बाजरा 2150 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक भाव में बिकता है तो भी सरकार किसानों को प्रति क्विंटल 625 रुपये भावांतर का लाभ देगी। फिलहाल मंडी में खुली बोली पर बाजार के भाव 2200 प्रति क्विंटल तक बने हुए हैं।
 

हरियाणा सरकार ने प्रदेश की मंडियों में 23 सितंबर से बाजरा की सरकारी खरीद शुरू करने की घोषणा की है। हालांकि अवकाश के कारण 25 सितंबर से ही बाजरे की खरीद शुरू होने की संभावना है। सरकार इस बार भावांतर योजना के तहत पंजीकृत किसानों के बाजरे की खरीद करेगी। इस बार भावांतर राशि के रूप में किसानों को प्रति क्विंटल बाजरे पर 625 रुपये प्रति क्विंटल भावांतर राशि दी जाएगी।

किसी किसान की खुली बोली पर बाजरा 2150 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक भाव में बिकता है तो भी सरकार किसानों को प्रति क्विंटल 625 रुपये भावांतर का लाभ देगी। फिलहाल मंडी में खुली बोली पर बाजार के भाव 2200 प्रति क्विंटल तक बने हुए हैं। इस बार बाजरे की खरीद हरियाणा स्टेट वेयर हाउसिंग बोर्ड करेगी। दोनों एजेंसी 60 अनुपात 40 में बाजरे की खरीद करेंगी। उम्मीद है कि कल तक मंडी वाइज बाजरा परचेजर अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी जाएगी।

भिवानी जिले की 9 मंडियों में होगी बाजरे की खरीद

बाजरा की सरकारी खरीद जिले की 9 मंडियों में 23 सितंबर से शुरू होगी। जिसमें भिवानी, बवानी खेड़ा, तोशाम, लोहारू, जुई, बहल, ढिगावा, सिवानी व पाजू शामिल है। उक्त सभी नौ मंडियों में पंजीकृत किसानों के बाजरे की समर्थन मूल्य 2775 रुपये प्रति क्विंटल के भाव में खरीद की जाएगी। जिसमें 2150 रुपये खरीद एजेंसी देगी जबकि 625 रुपये सस्कार की तरफ से भावांतर राशि के रूप में प्रति क्विंटल बाजरे की खरीद पर दिए जाएंगे।

इस तरह किसानों का बाजरा 2775 प्रति क्विंटल के भाव में सरकार द्वारा खरीदा जाएगा। डीएफएससी अनिल कालरा ने बताया कि 23 सितंबर से जिले की नौ मंडियों में बाजरा की 2775 रुपये प्रति क्विंटल के भाव खरीद की जाएगी। इस संबंध में संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। पंजीकृत किसानों के ही बाजरे की खरीद सरकार द्वारा की जाएगी।

मंडी में पहुंच रहे किसान

अकेले भिवानी अनाज मंडी में लगभग 20000 क्विंटल बाजरा रखा हुआ है। जो किसान सरकारी खरीद का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि जिन किसानों को रुपये की ज्यादा जरूरत है वे खुली बोली पर अपना बाजरा बेच रहे हैं। अब उन्हें उम्मीद है कि उन्हें भी भावांतर योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए जे फॉर्म व आढ़ती द्वारा बाजरे का रिकॉर्ड दर्ज किया हो।

मंगलवार से और बढ़ेगी बाजरा की आवक

मंगलवार से अनाज मंडियों में बाजरे की आवक में और तेजी आएगी। क्योंकि बाजरे की खरीद शुरू होने के चलते अभी तक जो किसान अपने बाजरे का स्टॉक घर पर किए हुए थे या अभी बाजार खेत में ही था वह किसान बाजार बिक्री के लिए अब मंडियों में पहुंचना शुरू हो जाएंगे।