Movie prime

New Bus Stand : हरियाणा के इस शहर में 42.89 करोड़ रुपये से बनेगा आधुनिक बस स्टैंड, कमेटी ने दी अप्रूवल 

हरियाणा सरकार ने ऐसे ही आधुनिक बस स्टैंड बनाने की हरी झंडी रेवाड़ी में दी है। जहां पर 42.89 करोड़ रुपये की लागत से नया बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। रेवाड़ी के नए अड्डे के निर्माण का रास्ता अब साफ होने जा रहा है।

 

हरियाणा के प्रत्येक जिले में आधुनिक बस स्टैंडों का निर्माण किया जा रहा है। जहां पर बस स्टैंड को शहर के बाहर भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से बाहर किया जा रहा है, ताकि शहर के अंदर जाम की स्थिति नहीं बने। हरियाणा सरकार ने ऐसे ही आधुनिक बस स्टैंड बनाने की हरी झंडी रेवाड़ी में दी है।

जहां पर 42.89 करोड़ रुपये की लागत से नया बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। रेवाड़ी के नए अड्डे के निर्माण का रास्ता अब साफ होने जा रहा है। लोक निर्माण विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब रेट अप्रूवल के साथ ही वर्क अलॉट किया जाएगा। रेट अप्रूवल के लिए फाइल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास पहुंच गई है।

सीएम की अध्यक्षता में हाई पावर वर्क्स कमेटी की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्री, विभागों के एसीएस समेत उच्च अधिकारी शामिल होंगे, जो एजेंसी को प्रोजेक्ट के लिए चयनित करेंगे। इसकी फाइनल अप्रूवल सीएम द्वारा दी जाएगी। बैठक में सबसे कम दर पर काम करने वाली एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा। इसके करीब डेढ़ माह बाद यानी अक्टूबर मध्य से काम शुरु होने की उम्मीद है। रेवाड़ी विधायक  लक्ष्मण यादव भी महीनेभर में काम शुरू होने का आश्वासन दे चुके हैं। उन्होंने कहा है कि इसके लिए वह मुख्यालय के संपर्क में हैं।

बता दें नया बस स्टैंड बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। मौजूदा बस स्टैंड की हालत खस्ता होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सरकार ने इस समस्या को देखते हुए साल 2008-09 में ही प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी थी, लेकिन बीच में कोर्ट केस चल गया और अन्य कारणों से कई साल तक परियोजना अधर में ही लटकी रही,

मगर अब परियोजना का टेंडर खुलने के बाद एजेंसी फाइनल के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास फाइल भेज दी है। प्रोजेक्ट के लिए 42.89 करोड़ का बजट निर्धारित है। पीडब्ल्यूडी ने बोली लगाने वाली फर्मों का सत्यापन पहले ही कर लिया है। बताया गया है कि जिन फर्मों ने सभी मापदंडों को पूरा किया है, उन्हीं को कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री की ओर से बुलाया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री खुद एजेंसी फाइनल करेंगे।

तकनीकी समस्या ठीक करने में लगा समय

पीडब्ल्यूडी के मुताबिक इस अगस्त महीने की शुरुआत में ही टेंडर ओपन कर दिया गया था, जिसके बाद तुरंत ही विभाग की ओर से सत्यापन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी, लेकिन उसके बाद कुछ तकनीकी समस्याएं आ गई थी। कुछ विभाग को बदलाव करना था, जिसके चलते थोड़ा समय लग गया। अगर टेंडर ओपन करने के बाद सत्यापन और उसके बाद तकनीकी समस्याएं नहीं आती तो अभी तक सीएम की हाई पावर वर्क्स कमेटी की बैठक भी हो चुकी होती, मगर इसके चलते फाइल भेजने में समय लग गया।

सीएम के पास मंजूरी के लिए पहुंची फाइल 

हरियाणा में जिन प्रोजेक्ट की लागत दस करोड़ से ज्यादा उन प्रोजेक्ट को सीएम की मंजूरी की जरूरत होती है। बस स्टैंड का बजट 42.89 करोड़ है, इसलिए फाइल सीएम के पास भेजी गई है। वहां सभी तकनीकी और वित्तीय पहलुओं की जांच की जाएगी। पीडब्ल्यूडी द्वारा किए गए सत्यापन, फों की बोली और उनकी योग्यता देखी जाएगी। फिर मुख्यमंत्री हाई पावर वर्क्स कमेटी की बैठक बुलाएंगे।

इसमें वित्त विभाग और संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी भी शामिल होते हैं। सभी योग्य फर्मों की बोली पर विचार किया जाएगा। कमेटी सबसे कम बोली लगाने वाली फर्म को प्राथमिकता देगी, बशर्ते वह सभी तकनीकी मानकों को पूरा करती हो। यदि सभी की बोली न्यूनतम बजट से अधिक है तो भी कमेटी विचार कर सकती है। सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री अध्यक्ष के रूप में कम बोली वाली फर्म को ठेका दे देंगे। इसके बाद करीब एक महीने के अंदर ठेकेदार को काम शुरु करना होगा।

सभी फर्मों का सत्यापन करके फाइल भेज चुके : एक्सईएन

रेवाड़ी लोक निर्माण एक्सईएन सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि हम सभी फर्मों का सत्यापन करके फाइल सीएम कार्यालय को भेज चुके हैं, जहां सीएम की अध्यक्षता में हाई पावर वर्क्स कमेटी की बैठक होगी, जिसमें प्रोजेक्ट के लिए वर्क ऑर्डर किया जाएगा। सितंबर माह की शुरुआत तक बैठक होने की उम्मीद है।