Movie prime

Mumbai : Best की बस ने रिवर्स गियर में लोगों को कुचला, सड़क पर बिछ गए शव, PM Modi ने जताया शोक

 

RNE Network Mumbai. 
 

मुंबई से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहाँ  भांडुप रेलवे स्टेशन के पास  बड़ा हादसा हो गया। बेस्ट की एक बस ने रिवर्स करते समय कई लोगों को कुचल दिया, जिसमें तीन महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। 

विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :

g

घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड, पुलिस, बेस्ट के कर्मचारी और 108 एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। 
 

हादसे के वक्त बस में कई यात्री मौजूद थे। बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

r

पीएम मोदी ने शोक जताया : 
 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई के भांडुप बस हादसे में हुई जानमाल की हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने इस हादसे में अपनों को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
ad21

ड्राइवर हिरासत में, बस की होगी जांच : 
 

DCP हेमराज सिंह राजपूत ने बताया, कि भांडुप वेस्ट रेलवे स्टेशन के नजदीक एक बस हादसा हुआ। 13 पैदल यात्री इसमें घायल हुए, जिन्हें अस्पताल के लिए हमने रवाना किया। उसमें से 4 यात्रियों की मौत हुई है, जिसमें 3 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल है... बस का ड्राइवर पुलिस की हिरासत में है... बस की मेकैनिकल और टेक्निकल जांच होगी उसके बाद ही असली वजह का पता चल पाएगा।

FROM AROUND THE WEB