एल्गोरिदम को 7 दिन में ओपन सोर्स करेगा मस्क का ' एक्स ', हर 4 हफ्ते में दोहराई जाएगी प्रक्रिया, बड़ा परिवर्तन है ये
Jan 13, 2026, 12:40 IST
RNE Network.
एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ' एक्स ' सात दिन में अपने नए एल्गोरिदम को ' ओपन सोर्स ' कर देगा यानी यह सबके लिए निःशुल्क उपलब्ध होगा।
इसमें ऑर्गेनिक और विज्ञापन पोस्ट की सिफारिश से जुड़ा पूरा कोड शामिल होगा। मस्क के अनुसार, यह प्रक्रिया हर चार सप्ताह में दोहराई जाएगी। डवलरपर्स के लिए विस्तृत नोट्स भी जारी होंगे।
यह घोषणा ऐसे समय में आई है , जब यूरोपीय आयोग ने ' एक्स ' के एल्गोरिदम व अवैध कंटेंट के प्रसार से जुड़े संरक्षण आदेश को 2026 के अंत तक बढ़ा दिया गया है। जुलाई 2025 में फ्रांस में एलगोरिदमिक पक्षपात की जांच और हाल में ईयू द्वारा 12 करोड़ यूरो का जुर्माना भी ' एक्स ' पर दबाव बढ़ा रहा है।

