Movie prime

नायब सैनी ने इस समाज की मौज, गांव में मुफ्त में मिलेगी पंचायती जमीन

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह की घोषणा

 

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के पिछड़े व अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए नई-नई योजनाएं लाई जा रही है। इसी बीच में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बड़ी घोषणा करते हुए पिछड़े वर्ग में आने समाज के लोगों को गांव की पंचायती भूमि देने का फैसला लिया है। उन्होंने यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए है और आदेश दिए कि पंचायती जमीन अगले 15 दिनों में दे दी जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यह घोषणा रविवार को भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय महाराजा श्रीदक्ष प्रजापति जयंती समारोह में की।

उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज को 15 दिन में प्रदेश के दो हजार गांवों में पंचायती भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। यह भी कहा कि माटी कला बोर्ड के चेयरमैन की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। इससे प्रदेश के प्रजापति समाज के लाखों लोगों का सीधे लाभ मिलने वाला है। उन्होंने इस दौरान 234 करोड़ 38 लाख रुपये की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा प्रजापति समाज को भिवानी में हास्टल के लिए पांच एकड़ जमीन देने के साथ ही रोहतक व फतेहाबाद में भी जल्द जमीन दी जाएगी।

भीम स्टेडियम में हुए समारोह में उन्होंने कहा प्रजापति समाज के बनाए घड़े का ठंडा पानी आज भी फ्रिज को मात देता है। इनके बनाए मिट्टी के दीप में दीपावली की आस्था व परंपरा की लौ जलती है। प्रदेश के 30 हजार 550 शिल्पकारों को स्किल ट्रेनिंग, प्रजापति समाज को 50 करोड़ से अधिक के ऋण बांटे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज बीसी-ए वर्ग के तहत आता है। राज्य सरकार ने बीसी-ए वर्ग को पंचायती राज में आठ प्रतिशत आरक्षण दिया है।बेटियों की शादी में सहायता राशि 41 हजार से बढ़ाकर की 51 हजार रुपये की गई है।

पीएम यशस्वी योजना के तहत पिछड़ा वर्ग को पांच से 20 हजार रुपये का वार्षिक शैक्षणिक भत्ता दिया जाता है। भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ की मांग पर करोड़ों रूपये की विकास योजनाओं को मुख्यमंत्री ने मंजूर किया। कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री कृष्णलाल पंवार, महिपाल ढ़ांडा, मंत्री श्रुति चौधरी, मंत्री कृष्ण बेदी ने प्रजापति समाज की धर्मशालाओं के लिए 11-11 लाख रुपये व मंत्री रणबीर गंगवा ने 21 लाख रुपये और मुख्यमंत्री ने 31 लाख रुपये देने की घोषणा की।